Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

…चोर सुराग ही नहीं, छोड़ गया देखने के लिए अपनी सूरत

28

दिलदार चोर

…चोर सुराग ही नहीं, छोड़ गया देखने के लिए अपनी सूरत

चोरी की वारदात और सूरत सीसीटीवी में हो गई कैद

दिनदहाड़े चोरी की वारदात हेलीमंडी अनाज मंडीमंडी की

गल्ले में रखे करीब 34 हजार रूपए पर किया हाथ साफ

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
बीते करीब एक माह के दौरान चोरी की अंजाम दी गई घटनाओं पर गौर किया जाए तो चोर पुलिस से अधिक सक्रिय दिखाई दे रहे हैं । खास बात यह है कि जहां-जहां भी चोरी की घटनाएं अंजाम दी गई, वहां सभी जगह चोरों की मौजूदगी सीसीटीवी में भी कैद हुई है। लेकिन पुलिस के हाथ और नजर शातिर चोरों तक नहीं पहुंच पा रहे ।

हाल ही में चोर ने अपनी दिलेरी का परिचय कराते हुए एक व्यापारी की दुकान में घुसक रकरीब  34000 पर हाथ साफ कर दिखाया । चोरी की यह वारदात और शातिर चोर दोनों ही सीसीटीवी में भी कैद हो गए हैं । शातिर चोर बिना किसी डर के सीधा व्यापारी की दुकान में पहुंचता है और गल्ला खोलकर 33700 रूपए अपनी जेब में रख कर आराम से फरार भी हो जाता है । जिस प्रकार से इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, इस बात से इंकार नहीं कि चोरी करने से पहले चोर कहीं आसपास ही मौजूद रहा और मौका लगते ही व्यापारी की दुकान में घुसकर नगदी पर हाथ साफ कर लिया।

इस संदर्भ में अमित कुमार पुत्र विशंभर दयाल के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि दोपहर लगभग सवा दो बजे के आसपास दुकान के गल्ले से नगद रुपए की चोरी हो गई है । गल्ले में 33700 रखे हुए थे। यह भी बताया गया है कि जिस समय बिशंबर दयाल नकदी की गिनती अपनी दुकान में कर रहे थे, उस दौरान चोर दुकान में आकर, तुरंत ही वापिस लौट गया था। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान मैं तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है । सीसीटीवी में दिखाई दे रहे चोरी करने वाले चोर की पहचान नहीं हो पा रही है , आसपास में भी ऐसे व्यक्ति को तलाश किया गया जो सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर चोर की तलाश की तलाश सहित पहचान की कार्रवाई आरंभ कर दी है । वही पटौदी और हेलीमंडी इलाके में लगातार नियमित अंतराल पर हो रही चोरियों की वारदात को लेकर लोगों में डर भी बना हुआ है । स्थानीय निवासियों सहित व्यापारियों की मांग है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह और गिरोह के सदस्यों की पहचान कर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading