Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राव दान सिंह स्व.चौधरी बंसी लाल की समाधि पर  जाकर आशीर्वाद लेंगे

12

राव दान सिंह स्व.चौधरी बंसी लाल की समाधि पर  जाकर आशीर्वाद लेंगे

भिवानी – महेंद्रगढ़  सीट हरियाणा की सबसे हॉट सीट बन गई

भिवानी – महेंद्रगढ़ लोकसभा आर एन शर्मा का सटीक व सार्थक विश्लेषण

श्रुति चौधरी की टिकट कट जाने के बाद यहां का सियासी पारा चढ़ा 

राजनीतिक विश्लेषण

हरियाणा प्रदेश में सोमवार को नामांकन दाखिल करने के साथ ही पॉलिटिकल टेंपरेचर भी बढ़ना आरंभ हो गया है । अधिकांश लोकसभा सीटों पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सामने आ चुके हैं । दोनों ही दलों के नेताओं का अभी भी अपनी-अपनी पार्टी को राम-राम कहने सहित दूसरी पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला बना हुआ है । इन सब बातों के विपरीत कहीं-कहीं  लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों को अपनी ही पार्टी के नेताओं की भी नाराजगी देखनी पड़ रही है । इन्हीं सब बातों के बीच  शिक्षाविद , वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक आर एन शर्मा के द्वारा हरियाणा की सबसे अधिक हॉट सीट मानी जा रही भिवानी महेंद्रगढ़ सीट का राजनीतिक विश्लेषण किया गया ।।आज के क्या हालात रहे हैं, उन्हीं  हालात पर उन्होंने विश्लेषण में इस प्रकार से बताया – 18 वीं लोक सभा के महासमर में जबसे कांग्रेस ने हुड्डा की पहली पसंद राव दानसिंह को मैदान में उतारा है , तब से ही यह सीट हॉट सीट बन गई है। एसआरके (सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी)गुट की श्रुति चौधरी की टिकट कट जाने के बाद यहां का सियासी पारा चढ़ गया है।

एक दूसरे पर तंज कसे जा रहे हैं। किरण चौधरी व श्रुति चौधरी मायूस होकर बठने वालों में से नहीं हैं । श्रुति चौधरी ने कहा कि सर्वे में वे सबसे ऊपर थीं लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। राव दान सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले लोक सभा चुनाव में श्रुति चौधरी की पुरजोर कोशिश की कि वे चुनाव जीतें परंतु ये हो ना सका। इस पर किरण चौधरी ने तंज कसा और कहा की राव दान सिंह ने जितना जोर लगाया था हम उससे भी ज्यादा समर्थन करेंगे। कल तोशाम में उन्होंने महिलाओं के साथ डांस किया और संपर्क साधा। फिर कहा कि किसका बेटा करोड़ों के केस में संलिप्त है ? राव दान सिंह ने कहा कि केस समाप्त हो गया है। रूठने मनाने का सिलसिला जारी है।

आज राव दान सिंह भिवानी में अपने कार्यालय के उद्धघाटन के अवसर पर हवन कर रहे थे, तो कांग्रेस के सभी नेताओं ने भाग लिया लेकिन किरण चौधरी व श्रुति चौधरी नदारद रहे। राव दान सिंह उन्हें मनाने उनके आवास पर जाने की कह रहे हैं। वे अपने चुनाव प्रचार अभियान को शुरू करने से पहले स्व.चौधरी बंसी लाल जी की समाधि स्थल पर गोलागढ़ जाकर आशीर्वाद लेंगे। इस लोक सभा के समर में अब तक चार उम्मीदवार भाजपा के चौधरी धर्मवीर, जेजेपी से राव बहादुर सिंह, कांग्रेस से राव दान सिंह तथा बीएसपी से कमांडर सुनील शर्मा के आने से चतुष्कोणीय संघर्ष होगा। इनेलो ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

इस बीच चौधरी धर्मवीर ने एक सुलझे हुए अंदाज़ में एक सधी हुई टिप्पणी की है कि श्रुति चौधरी को टिकट मिलना चाहिए था। स्व. चौधरी बंसी लाल, स्व.चौधरी भजन लाल, स्व. चौधरी देवीलाल, स्व.राव बीरेंद्र सिंह का अपना अलग ही महत्त्व था। यह कहकर उन्होंने अपना खेल खेल दिया। अभय चौटाला बीजेपी और जेजीपी के बीच मैच फिक्सिंग मामले की बात कर रहे हैं।।बहरहाल ज्यों ज्यों सरगर्मियां तेज होंगी त्यों त्यों यह चुनाव और भी रोचक व रोमांचक होता जाएगा। फिलहाल तो बीजेपी के पास बूथ स्तर पर समर्पित, संगठित कार्य कर्ता होने और आरएसएस के स्वयं सेवकों के कारण चौधरी धर्मवीर सबसे आगे चल रहे हैं और सभी को चुनौती दे रहे हैं। पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी भूपेंद सिंह तथा उनके बेटे सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आने के बाद मुक़ाबला संभव हो सकेगा। किसकी जीत होगी और किसकी हार यह तो भविष्य के गर्भ में है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading