Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भाजपा नेता-कार्यकर्ता ही खोल रहे सरकारी काम की पोल

30

भाजपा नेता-कार्यकर्ता ही खोल रहे सरकारी काम की पोल

मामला गांव मुशैदपुर से सिवाड़ी के बीच सड़क् के निर्माण का

मिट्टी पर ही काले रंग में रंगी रोड़ियां बिछाने से बना रोष

एमएलए जरावता ने लिया संज्ञान, मेटेरियल की मांगी रिपोर्ट

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 प्रदेश की गठबधन सरकार के सीएम मनोहर लाल खटटर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व दोनो की पार्टी के पदाधिकारी, नेता, एमएलए , मंत्री भले ही मंच के माध्यम से जीरो टोलरेंस, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और पारदर्शिता की कार्यशैली की बात सहित दावे करते नही थक रहे है । दूसरी तरफ गठबंधन सरकार की भागीदार प्रमुख बीजेपी पार्टी के ही कार्यकर्ता सरकार के द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण में अधिकारियो की मिली भगत के चलते बरती जा रही अनियमिताओ की पोल खोलने में जुटे हुए है । सड़क निर्माण में बरती जा रही खामियों से बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है । इस मामले मेंएमएलए एडवोकेट जरावता का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और मौके पर एक निष्पक्ष टीम को सड़क की जांच के लिए भेजा गया है। सड़क बनाने में किसी भी प्रकार की कमी या घटिया निर्माण को सहन नहीं किया जाएगा।

ऐसा ही बिलकुल मामला गांव मुशैदपुर से सिवाड़ी के बीच जर्जर सड़क् जिसका निर्माण-सुुधारीकरण पटौदी के एमएललए एवं भाजपा प्रदेशमंत्री एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता के द्वारा स्वीकृत कराये जाने के बाद शुरू कराये गए कार्य में देखने को मिला । निर्माणाधीन सड़क की जांच के लिए मौके पर ग्रामीणो के आग्रह पर पहुंचे मार्किट कमेटी के जेई व उनकी टीम भी ग्रामीणों को संतुष्ट नही कर पाई। ग्रामीणो ने घटिया निर्माण का जमकर विरोध किया। बीजेपी नेता यशपाल चौहान फरीदपुर , राहुल महचना , ब्रह्म महचना,  धर्मेंद्र कौशिक खंडेवला, मास्टर संजय चौहान,   ,सुमित डागर, कंवर पाल आदि ने बताया कि  गांव मुशैदपुर से सिवाडी के बीच जर्जर हाल सड़क की मरम्मत व पुननिर्माण की लम्बे अरसे से मांग के बाद पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने सड़क पास कराई और मार्किट कमेटी द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ।

ग्रामींणों के आरोपानुसार निर्माण कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण में इतनी खामिया बरती जा रही है कि रोडियों को केवल तारकोल में पालिस करके सूखा ही लगाया जा रहा है । आगे दौड पीछे छौड की कहावत चरितार्थ हो रही है । सड़क से मुटठी भरकर के रोडिया उठाई जा सकती है । निर्माण कम्पनी द्वारा निर्माण  कार्य में अनिमियता का खेल खेला जा रहा है । उन्होने बताया कि निर्माण कम्पनी नियमों को ताक पर रखकर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है । इलाके के लोगो में रोष है । उन्होने कहा कि विकास कार्याे में अनदेखी को किसी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा । इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading