Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका लोग जान बचाकर भागे, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

7

बाड़मेर..!!
कच्चे झोंपड़े में आग लग गई। झोंपड़े में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हुआ तो आग धमाके के साथ तेजी से फैली। घर के लोगों ने भागकर जान बचाई। घटना जिले के चौहटन उपखंड के लखवारा गांव में दोपहर को हुई।

धमाके से लोग सहम गए। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग पहुंचे। ट्रैक्टर पर पानी की टंकी लगाकर आग पर काबू पाया गया। कच्चे झोंपड़े में घरेलू सामान, बिस्तर, कैश सहित सामान जल गया। समय रहते परिवार के लोग बाहर निकल गए इससे बड़ा हादसा टल गया।

गैस टंकी फटने से हुआ धमका, लोग सहमें।
स्थानीय लोगों के मुताबिक लखवारा गांव निवासी रूपाराम मेघवाल के घर कच्चे झोंपे में शनिवार को दोपहर के समय अचानक आग लग गई। हवा की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में बढ़ गई। घर में महिलाएं और बच्चे जान बचाकर वहां से भागे। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास किया। घर में सिलेंडर में आग लगने से धमका हुआ। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टरों से पानी की टंकी लाकर आग होने के कारण कोई नजदीक जाने से कतरा रहा था। करीब दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घरेलू सामान, कैश रुपए सहित कीमती सामान जल।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट होने से कच्चे झोंपे में आग लगी। समय रहते घर पर रह रहे लोग बाहर निकल गए। इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन झोंपे में घरेलू सामान व कीमती सामान जलकर राख हो गया। एसडीएम सूरजभान विश्नोई के मुताबिक रहवासीय ढाणी में आग लगी है। प्रशासन ने लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। वहीं कितना नुकसान हुआ हुआ है। इसका फिलहाल आकलन किया जा रहा है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading