J&K में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, आज हुआ ट्रायल
J&K में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, आज हुआ ट्रायल, मई तक बन जाएगा देश का पहला केबल रेलवे ब्रिज
जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. आज इस ब्रिज पर ट्राॅली कार चला कर ट्रायल किया गया. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अंजी नदी पर बन रहे भारत के पहले केबल रेलवे ब्रिज का काम भी पूरा होने वाला है. उत्तरी रेलवे के मुताबिक, मई तक इस ब्रिज का काम पूरा हो जाएगा.
ये दोनों पुल ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. ये प्रोजेक्ट अगले साल तक पूरा हो जाएगा. ये प्रोजेक्ट पूरा होने पर कश्मीर घाटी देश के मुख्य रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगी. चिनाब नदी पर बन रहे चिनाब ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर और लंबाई 1,315 मीटर है. ये एक आर्क ब्रिज है और एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है. ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है.
चिनाब ब्रिज को रियासी जिले में बक्कल से कौड़ी के बीच बनाया गया है. इसकी लागत 14 सौ करोड़ रुपए है. इस ब्रिज के तेज हवा, ज्यादा तापमान और भूंकप की आशंका से जुड़े टेस्ट किए जा चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इसकी उम्र 120 साल होगी और ये 260 किमी तक की हवाओं को झेलने में सक्षम होगा. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल लिंक प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद इस ब्रिज पर वंदे भारत और वंदे मेट्रो ट्रेन भी दौड़ेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये ट्रेन जम्मू से कश्मीर के बीच चलेगी.
Comments are closed.