Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरहौल सैक्टर- 18 गुरुग्राम के प्रांगण में आयोजित टूल्स वितरण समारोह

315

प्रधान संपादक योगेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरहौल सैक्टर- 18 गुरुग्राम के प्रांगण में आयोजित टूल्स वितरण समारोह में एन. एस. क्यू. एफ.( NSQF) के तहत शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ व्यवसायिक कौशल में निपुण व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के ऑटोमोबाइल और ब्यूटी एंड वैलनेस के विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट्स वितरित किये गए।
कार्यक्रम का उदघाटन माननीय विश्राम कुमार मीना, अतिरिक्त उपायुक्त गुरुग्राम के कर कमलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमती अरूणा भाटिया तथा मंच संचालन श्रीमती प्रवीण दहिया द्वारा किया गया।
समारोह में ऑटोमोबाइल स्किल के 94 तथा ब्युटी-वैलनेस के 86 छात्र/ छात्राओ को स्किल विषय के टूलकिट का वितरण किया गया।

समारोह में ऑटोमोबाइल छात्रों के द्वारा ड्राइवर लैस कार के मॉडल को दिखाया गया जिसे देख ADC साहब काफी प्रशन्न हुए तथा छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता कर्मवीर सिंह चौहान, हसला राज्य सचिव सुशील कटारिया ने वोकेशनल स्किल विषय के महत्व को बारिकी से छात्रों को समझाये।
इस अवसर पर वोकेशनल प्रशिक्षक विभाष जी ने बताया कि इन टूलकिट के माध्यम से प्रधानमंत्री के बहुआयामी योजना “आत्मनिर्भर भारत”को गति देने में बहुत सहयोग मिलेगा तथा छात्र पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार भी कर सकेंगे।
विद्यालय प्रचार्या अरूणा भाटिया ने बताया कि स्किल इंडिया के तहत सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ा गया है। ताकि जब छात्र विद्यालय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं तो उनके पास इसका प्रमाण पत्र भी मिलता है |
इस उपलक्ष पर अनिता सिंह , सुमनकौर, संजीव कुमार गुप्ता, विजय सिंह चौहान, मंजू (ब्यूटी एंड वैलनेस अध्यापिका), मनीषा सरोज बाला एलीमेंट्री हेड रोहतास हेड मास्टर पूनम तलुजा तथा काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे |

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading