Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

HSSC ने NTA कों भेजी ग्रुप डी उम्मीदवारों की पूरी जानकारी, अगले हफ्ते जारी हो सकता है ग्रुप डी रिजल्ट

5

HSSC ने NTA कों भेजी ग्रुप डी उम्मीदवारों की पूरी जानकारी, अगले हफ्ते जारी हो सकता है ग्रुप डी रिजल्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप डी के लगभग 14000 पदों पर भर्तियां होनी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से इन पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा यानी CET आयोजित किया जा चुका है. बता दे अब आयोग की तरफ से CET स्कोर के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इन दिनों सभी उम्मीदवार ग्रुप डी परीक्षा के रिजल्ट के इंतजार में है. इसी बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप डी स्कोर तैयार कराने में जुट गया है. आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के पास ग्रुप डी उम्मीदवारों की पूरी जानकारी भेज दी है.

अगले हफ्ते जारी हो सकता है ग्रुप डी का रिजल्ट

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग ने ग्रुप डी सीईटी पेपर देने वाले उम्मीदवारों की पूरी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेज दी है. इस जानकारी में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक, केटेगरी इत्यादि जानकारी शामिल है. उन्होंने कहा कि अब NTA इस जानकारी के साथ CET स्कोर तैयार करेगा. इसके बाद, फाइनल चैकिंग होगी और फाइनल स्कोर तैयार होगा. अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अगले सप्ताह तक ग्रुप डी का रिजल्ट जारी हो सकता है. सभी उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से अपना स्कोर चेक कर पाएंगे. वैसे, NTA यह स्कोर आयोग के पास भी भेज देगा.

रिजल्ट आने के बाद होगा पोर्टल लॉन्च

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जब एनटीए से आयोग को ग्रुप डी का सीईटी स्कोर मिल जाएगा, उसके बाद पोर्टल लॉन्च किया जाएगा. इस पोर्टल पर आयोग सीईटी स्कोर में उम्मीदवारों को छांटकर अपने विकल्प भरने के लिए बोलेगा. पहला विकल्प है कि क्या आप ग्रुप डी की नौकरी लेने के इच्छुक हैं. यदि उम्मीदवार ने नहीं भर दिया तो यह विकल्प यहीं बंद हो जाएगा और उस उम्मीदवार के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. यदि हां किया तो उसके आगे ग्रुप डी कैडर और बोर्ड, निगम के विकल्प ओपन हो जाएंगे. इन सभी को क्रम के मुताबिक क्लिक करना होगा यानी मेरिट के आधार पर कॉमन कैडर और बोडों, निगमों में चयन किया जाएगा.

मुख्य सचिव कार्यालय करेगा विभागों का बंटवारा

अध्यक्ष ने बताया कि कॉमन कैडर के चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट मुख्य सचिव को चली जाएगी जबकि बोडों, निगमों कैडर के चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट उनके पास सीधी चली जाएगी. कॉमन कैडर के उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग मुख्य सचिव कार्यालय में की जाएगी. विभागों का बंटवारा मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा होगा. इसके लिए जितने भी पद हैं, उनमें से उम्मीदवारों को वह ऑप्शन मिलेगा कि वह किस पद पर नियुक्ति नहीं चाहते हैं. इसके अलावा, खंड स्तर तक का विकल्प उपलब्ध होगा.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading