अखिल भारतीय राष्ट्रीय विद्वद्गगोष्ठी के संस्कृति-संस्कृत संगम निहारिका नाटिका का शानदार मंचन
प्रधान संपादक योगेश
हरियाणा संस्कृत अकादमी (हरियाणा सरकार)द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय विद्वद्गगोष्ठी के संस्कृति-संस्कृत संगम में द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत भाषा में निहारिका नाटिका का शानदार मंचन किया गया ।यह नाटिका हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा प्रायोजित की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीदिनेशचन्द्र जी अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक विश्वहिन्दूपरिषद् एवं वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नाटिका की भूरि भूरि प्रशंसा की ।हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ दिनेश शास्त्री ने कहा कि इस नाटिका को अकादमी ने गोद ले लिया ।इसका मंचन देश-विदेश में समय समय पर होता रहेगा ।
नाटिका में निर्देशन और मार्तण्ड का सशक्त अभिनय किया था शत्रुघ्न नागर ने ,राजा का अभिनय योगराज द्वारा और नाटिका की नायिका का अभिनय प्रस्तुत किया गया रिद्धि राजपूत द्वारा ।इसके अतिरिक्त भूषण सैनी,अमित मिश्रा,अमन,भूपेश,लोकेश और दीनबन्धु सुमन ने भी अच्छी प्रस्तुति की ।नाटिका में अंकलेश,राज्यवर्द्धन,शिखा ,लतिका और अरमान ने सहयोग किया।
नाटिका का कुशल संयोजन संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ.मीनाक्षी पाण्डेय द्वारा तथा सहसंयोजन श्री अशोक कुमार द्वारा अत्यंत सराहनीय रहा।
Comments are closed.