पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स
- पंजाब किंग्स (पूर्व नाम: किंग्स इलेवन पंजाब) इंडियन प्रीमियर लीग की पंजाब फ्रैन्चाइज़ी है अर्थात् आईपीएल की एक टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है
- टीम के कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और केएल राहुल भी रह चुके हैं
- ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली भी कप्तानी कर चुके है
- टीम के कोच ब्रैड हॉज हैं
- टीम के मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ,वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया ,डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन और करण पॉल है
- टीम का घरेलू स्टेडियम पीसीए स्टेडियम मोहाली है
- 2010 के बाद अपने कुछ मैच धर्मशाला स्टेडियम में भी खेलता है
- पंजाब किंग्स की टीम अब तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार ही ग्रुप राउंड को पार कर सकी है
- 2008 में उसे सेमीफाइनल में हार मिली थी। इसके बाद 2014 में फाइनल में हार मिली थी
- टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा था जिसमें आईपीएल में फाइनल में पहुंची तथा चैंपियंस लीग ट्वेन्टी 20 में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी
- 2008 में बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग नामक एक ट्वेन्टी – ट्वेन्टी टूर्नामेंट की घोषणा की थी। जिसमें कुल नीलामी के पश्चात 8 फ्रेंचाइज टीमों को रखा गया जिसकी नीलामी मुंबई में 20 फ़रवरी को हुई थी
- इसमें किंग्स इलेवन पंजाब को डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन (46%) , वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया (23%) ,बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा (23%) और अपीजय सुरेन्द्र ग्रुप के करण पॉल ने खरीदा था
- फ़्रैन्चाइज को खरीदने में कुल $76 मिलियन का भुगतान करना पड़ा
Related Posts
Comments are closed.