Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ICU

3

ICU

  • ICU हॉस्पिटल में ऐसी जगह होती है जहां पर ऐसे मरीजों को रखा जाता है जिन्हे कोई गंभीर समस्या होती है
  • उन्हें विशेष प्रकार की सेवा दी जाती है। जिसे Intensive Care यानी गहन देखभाल कहा जाता है
  • अस्पताल के जिस वार्ड में यह सेवा दी जाती है उसे Intensive Care Unit यानी ICU कहा जाता है
  • मतलब ICU अस्पताल में ऐसे वार्ड होते हैं। जिनमे बहुत अधिक बीमार का उपचार और निगरानी प्रदान करने का काम किया जाता है
  • ICU का full फॉर्म Intensive Care Unit होता है। ICU मे वैसे तो कई प्रकार के मरीज होते हैं लेकिन उन सभी को एक ही चीज की आवश्यकता होती है। निरंतर अवलोकन और विशेष देखभाल की।
  • ICU मे उन लोगों की देखभाल की जाती है जिनका जीवन गंभीर बीमारी या किसी दुर्घटना में चोट के कारण खतरे में होती है
  • यहां उन्हें हर पल निगरानी और जीवन सहायता उपकरण की देखरेख में रखा जाता है
  • यह अस्पताल के अन्य वार्डों से बिल्कुल अलग होती है। क्योंकि यहां पर काम करने वाले लोग बहुत ही ज्यादा experience वाले होते हैं
  • ICU मे बहुत ही कम लोगों को मरीज से मिलने की अनुमति होती है
  • ICU मे विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉक्टरों और उनके सहायकों नियुक्त किया जाता है। यह मरीजों की देखभाल का काम करते हैं
    ● ICU मे उपयोग होने वाले उपकरण

Ventilator
Heart monitor
Feeding tubes
Catheter.. etc

  • अगर कोई गंभीर रूप से बीमार है और उसे गहन उपचार और देखभाल की आवश्यकता है। या फिर किसी की सर्जरी हुई है, तब उसे ICU मे रखने की आवश्यकता होती है
  • ICU मे काम करने वाले लोगों द्वारा गहन देखरेख की जाती है। ICU मे लगी मशीनें हर समय रोगी के HEALTH पर नजर रखे रहती है
  • health मे कोई भी उतार-चढ़ाव होने पर beep कि साउंड के साथ शोर करती हैं। जिससे डॉक्टर को पता चल जाता है
  • ICU मे मरीज से मिलने वाले के लिए कुछ नियम होते हैं। जैसे आपको मोबाइल फोन बंद करके रखना चाहिए, आप रोगी के लिए बाहर से कोई चीज नहीं ला सकते।
  • अगर आप किसी कारण से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तब आपको रोगी से नहीं मिलने दिया जा सकता है
  • कई बार ICU मे रोगी से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आपको ICU मे जाने से पहले हाथों को अच्छे से साफ करने को कहा जाता है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading