Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हरियाणा-केरला विधानसभा में एमएलए के बीच महत्वपूर्ण चर्चा

23

हरियाणा-केरला विधानसभा में एमएलए के बीच महत्वपूर्ण चर्चा

एसी एवं बीसी वर्ग कमेटी हरियाणा-केरला विधानसभा की भेंट

हरियाणा प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता एमएलए जरावता ने की

हरियाणा में एससी एवं बीसी वर्ग के लिए किए कार्यों की सराहना

85 करोड का लंबित अनुदान एससी वर्ग को हरियाणा में दिलाया

फतह सिह उजाला
गुरूग्राम। 
हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग की कमेटी ने केरला विधानसभा की पिछड़े वर्ग कमेटी से भेंट की। इस भेेट के बाद हरियाणा में अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कार्यों की केरला विधानसभा की पिछड़े वर्ग कमेटी ने सराहना की ।

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कमेटी हरियाणा विधानसभा के चार सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल जिसकी अध्यक्षता पटौदी एतएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता के द्वारा की गई। इस मौके पर साथ मे कांग्रेस के रेवाड़ी से एमएलए चिरंजीव राव, कलावाली के एमएलए शीशपाल, शाहबाद के एमएलए एवं हरियाणा सरकार में चेयरमैन  राम करण काला एवं हरियाणा विधानसभा के उप सचिव कंवर सिंह ने केरला विधानसभा की पिछड़े वर्ग कमेटी के चेयरमैन एवं एमएलए पी एस सुपाल, एमएलए नेनमारा के बाबू, एमएलए थिरीपुनीथुरा के बाबू, एमएलए जी स्टीफन, एमएलए थॉमस के थॉमस, केरल विधानसभा सचिव ए एम बशीर, केरल विधानसभा अतिरिक्त सचिव श्री सुरेश कुमार के, अतिरिक्त सचिव अनुसूचित जनजाति विभाग श्रीमती मिनिमल वी जी, निदेशक अनुसूचित जनजाति विभाग  पी वाणी दास एवं उपनिदेशक अनुसूचित जनजाति विभाग कृष्णा प्रकाश के साथ भेंट की।

बैठक में एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कमेटी की उपलब्धियां बताते हुए कहा आरक्षण को लेकर, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर ताकि समाज के अंतिम वर्ग को सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंच सके। हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की कमेटी चेयरमैन ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य कर रही है । लगभग 85 करोड का लंबित अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग को दिलाया गया और कमेटी की एक बड़ी सिफारिश हरियाणा सरकार ने मानते हुए अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को ही नहीं सामान्य वर्ग के बच्चों को भी टेबलेट देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया और इस जनहित के कार्य के लिए कमेटी ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की मुख्य रूप से प्रशंसा की।

केरला विधानसभा की पिछड़े वर्ग कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि उनकी कमेटी महीने में एक बार ओपन हाउस लगाती है । ताकि लोग अपनी समस्याओं बता सके और वे लोगों की समस्याओं को संबंधित विभाग को भेजते हैं और संबंधित शिकायतकर्ता को सरकार द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराने का काम करते हैं , कई विषयों में कमेटी स्वयं संज्ञान भी लेती है । केरला विधानसभा कमेटी की इस ओपन हाउस कार्यप्रणाली की तारीफ हरियाणा विधानसभा कमेटी के नेतृत्व पर गए एएमएलए सत्य प्रकाश जरावता एवं सभी सदस्यों ने की । कमेटी के सदस्यों ने ओबीसी के आरक्षण पर चर्चा करते हुए भी कहा हरियाणा में भी अध्यादेश लाकर पंचायती चुनाव में बी सी ए कैटेगरी को आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है । एमएलए चिरंजीव राव ने भी कहां कि केरला विधानसभा के ओपन हाउस में शिकायत सुनने की प्रक्रिया लोगों के लिए हितकारी है और इसलिए हमारी कमेटी भी हरियाणा विधानसभा को ओपन हाउस शिकायत निवारण प्रक्रिया लगाने की सिफारिश करेगी ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading