Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

और लैपटॉप मिलते ही खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

37

और लैपटॉप मिलते ही खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

एनजीओ कोल्ट इंडिया और प्योर इंडिया ट्रस्ट के द्वारा पहल

बोहड़ाकला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

छात्रों की सुविधा के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन

कोल्ट इंडिया एनजीओ के आशीष व अन्य ने किया पौधारोपण

फतह सिंह उजाला
बोहड़ाकला /पटौदी । 
शहीद ऋषिपाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहड़ाकला के छात्र छात्राओं के लिए बुधवार का दिन स्टडी सहित जीवन का यादगार दिन बन गया । स्कूल के 15 छात्र-छात्राओं को कोल्ट इंडिया एनजीओ के द्वारा और प्योर इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से लैपटॉप प्रदान किए गए । लैपटॉप अपने हाथों में आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे भी खुशी से खिल उठे ।

बुधवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहड़ाकला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर कोल्ट इंडिया टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के आशीष सुरती विशेष रुप से स्कूल में छात्रों के बीच पहुंचे । इस मौके पर उनके साथ शशि पांडे कोल्ट इंडिया की प्रमुख, विवेक गौड़ डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट, प्योर इंडिया ट्रस्ट के प्रशांत पाल, चंदा प्रकाश, दीपक शर्मा, हर्षवर्धन का स्कूल परिसर में पहुंचने पर मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल कुलभूषण यादव, सरपंच यादवेंद्र गोगली शर्मा और छात्राओं के द्वारा पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ स्कूल परिसर में सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं के द्वारा शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सहपाठियों सही अध्यापक वर्ग और आमंत्रित अतिथियों का मन मोह लिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि आशीष सुरती ने आश्वासन दिलाया कि मेजबान स्कूल में छात्रों की सुविधा के लिए जितना संभव हो सकेगा उतना अधिक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे । आज के दौर में शिक्षा के लिए कंप्यूटर एक अनिवार्य पाठ्य सामग्री बन चुकी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किए गए हैं । इसी मौके पर कोल्ट इंडिया और प्योर इंडिया ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधा रोपण करते हुए छात्र छात्राओं का आह्वान किया गया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने सहित स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने को युवा वर्ग द्वारा जन आंदोलन बनाना चाहिए । शिक्षण संस्था हो, गांव हो या घर हो, जहां भी संभव हो सके कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। प्रकृति के संतुलन के लिए और मानव जीवन के लिए आक्सीजन केवल पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है ।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल कुलभूषण यादव के द्वारा स्कूल में छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए आमंत्रित अतिथियों का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि दोनों एनजीओ के पदाधिकारी स्कूल में पुस्तकालय, सभागार और विभिन्न साइज के तीन कमरे बनवाने में भी सहयोग दें । इससे पहले भी दोनों एनजीओ और इनके पदाधिकारियों द्वारा स्कूल में छात्र हित में अनेक कार्य करते हुए सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है । इसी मौके पर कोल्ट इंडिया और प्योर इंडिया ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा स्कूल में गणित की लैब और कंप्यूटर लैब का भी अवलोकन किया गया। इसके साथ ही ट्रस्ट और एनजीओ के सहयोग से स्वरोजगार करने वाली ग्रामीण महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की गई। ग्रामीण महिलाओं के द्वारा मेरा गांव-मेरा व्यवसाय के तहत अपना अपना व्यवसाय आरंभ किया गया है । इसके बेहद ही सुखद परिणाम इस प्रकार सामने आए हैं की संबंधित महिलाओं के परिवार की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार भी हो रहा है, वहीं अन्य को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

इस मौके पर सरिता, शर्मिला, कविता, नीतू ,कंगना , संजना इत्यादि के द्वारा अपने अपने अनुभव भी साझा किए गए । इसी मौके पर आमंत्रित अतिथियों का ध्यान इस तरफ भी आकर्षित किया गया कि दिव्यांग महिलाओं को उनकी जरूरत के मुताबिक जरूरी उपकरण उपलब्ध करवा दिया जाए तो वह अपने अपने व्यवसाय को और अधिक बेहतर सुविधाजनक तरीके से करने में सफल रहेंगी । इसी मौके पर डॉक्टर राजकुमार शर्मा के द्वारा कोल्ट इंडिया और प्योर इंडिया ट्रस्ट के पदाधिकारियों से विशेष अनुरोध किया गया कि स्कूल के मुख्य ऑफिस में भी जरूरत का फर्नीचर इत्यादि उपलब्ध करवाया जाए, तो अध्यापक वर्ग को भी सुविधा रहेगी। कोल्ट इंडिया के आशीष सुरती के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी मांग छात्र हित में उनके सामने रखी गई है , उनका पूरा करने का गंभीरता से प्रयास किया जाएगा। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading