VMOU बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 13 मई तक कर सकेंगे आवेदन
VMOU बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 13 मई तक कर सकेंगे आवेदन
ओपन यूनिवर्सिटी के जरिए कर सकते हैं बीएड
5 जून को होगी प्रवेश परीक्षा
जयपुर
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी घर बैठे बीएड करना चाहते हैं वह इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं । आवेदन 13 मई तक भरे जा सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 5 जून को होगा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं साथ ही इस प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क आयु सीमा आदि की जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं।
आवेदन करने के लिए योग्यता
किसी राजकीय/गैर राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में वर्तमान में प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापक हों।
जिन्होंने नियमित स्टूडेंट के रूप में बीएसटीसी/डीएलएड/ इत्यादि समकक्ष द्विवर्षीय प्राइमरी अध्यापक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम जो एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है, उत्तीर्ण किया हुआ हो।
यूजी/ पीजी कला/विज्ञान/वाणिज्य परीक्षा सामान्य वर्ग न्यूनतम 50 प्रतिशत, बीटेक स्नातक विज्ञान गणित विशेषज्ञता के साथ सामान्य वर्ग न्यूनतम 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण हों।
राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग नान क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग नान क्रीमीलेयर द्विव्यांग तथा विधवा एवं तलाकशुद्धा महिला अभ्यर्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर अर्हता प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरा जाएगा किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बीएड प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा।
राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति दिव्यांग तथा विधवा एवं तलाकशुद्धा महिला अभ्यर्थियों को स्नातक/ स्नातकोत्तर अर्हता प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
प्रवेश आरक्षण नीति
राजस्थान राज्य के आरक्षण नियमों के आधार पर आरक्षण देते हुए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
शिक्षण अनुभव में न्यूनतम दो वर्ष के अनुभव की बाध्यता नहीं है केवल वर्तमान में अध्यापक होना पर्याप्त है,लेकिन पूरी बीएड के दौरान भी वह अध्यापक रहना चाहिए।
यह है आवेदन शुल्क
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क एक हजार रुपए रखा गया है। प्रवेश परीक्षा शुल्क का भुगतान ईमित्र या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
Comments are closed.