Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गांव मिलकपुर का छोरा योगेश राजपथ परेड में करेगा कदमताल

37

गांव मिलकपुर का छोरा योगेश राजपथ परेड में करेगा कदमताल

26 जनवरी को राजधानी में 73वें गणतंत्र दिवस परेड में रहेगा शामिल

दक्षिण हरियाणा क्षेत्र से पहला युवा एनएसएस केडेट पहुंचा राजपथ

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में एमकॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष का छात्र
 
फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
पटौदी देहात के गांव मिलकपुर निवासी जीतराम के पुत्र योगेश चैधरी का चयन 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले 73वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। इस सूचना के बाद से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना है। प्रति वर्ष 26 जनवरी को भारतीय सेनाओं के साथ एक टुकड़ी एनएसएस (खेल मंत्रालय भारत सरकार) की भी परेड में चलती है । जिसमें इस बार हरियाणा से एनएसएस केडेट योगेश चैधरी शामिल होंगे शामिल।

गांव मिलकपुर निवासी योगेश ने बताया कि उसका प्रशिक्षण दिल्ली में 1 जनवरी से आरंभ हो जाएगा । योगेश ने बताया कि उसे बहुत खुशी है इस बार वह भी राजपथ पर सेना सहित अन्य सुरक्षा बलों के बीच कदमताल करते हुए तिरंगे झंडे को सलामी देंगे। मौजूदा समय में छात्र योगेश इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के एनएसएस केडेट व एमकॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष के छात्र है। योगेश ने कहा कि वह टीवी पर राजपथ पर होने वाली परेड को देखता था , उसके मन में विचार आता था कि उसे भी कभी मौका मिलेगा। राजपथ  पर कदमताल के यसथ चलने का और यह सपना इस वर्ष पूरा होगा।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसके गक्खड़ ने भी चयनित विद्यार्थी योगेश कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद यह पहला अवसर है, जब विश्वविद्यालय का छात्र राष्ट्रीय गौरव के गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा। उन्होंने बताया कि यह दोहरी खुशी है कि छात्र योगेश विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु दक्षिण हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र से पहला एनएसएस केडेट  होगा, जो इस बार राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा। ऐसे ही विद्यार्थियों के कारण  यह संस्था देश भर में ऊंचा स्थान हासिल कर रही है।

एनएसएस समन्वयक डॉ. करण सिंह ने बताया कि योगेश का गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र में चयनित कैंप के बाद जयपुर में प्रीआरडी कैंप में परेड के दौरान चयन किया गया। अब चयनित विद्यार्थी योगेश 26 जनवरी 2022 को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेगा। इस दौरान कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार व शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ. ममता कामरा सहित सहपाठियों ने भी योगेश कुमार को बधाई दी है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading