मानसून से पहले आई चिंता बढ़ाने वाली खबर, जानें देश में कहां कम और कहां ज्यादा बारिश के अनुमान
मानसून से पहले आई चिंता बढ़ाने वाली खबर, जानें देश में कहां कम और कहां ज्यादा बारिश के अनुमान
पूरा देश इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। जहां हर साल देश में मई माह से मानसून की आमद हो जाती थी वहीं इस साल अभी इसके आसार भी नहीं दिखते। हालांकि भारतीय़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले माह यानी जून के पहले सप्ताह में मानसून केरल में दस्तक दे देगा। वहीं, दक्षिण एशियाई जलवायु आउटलुक फोरम (एसएएससीओएफ) ने भारत में मानसून को लेकर एक संभावना जताई है। एसएएससीओएफ ने कहा है कि भारत की लगभग 19 प्रतिशत आबादी को इस वर्ष मानसून के दौरान सामान्य से कम बारिश और लगभग 13 प्रतिशत आबादी को सामान्य से अधिक बारिश का सामना करना पड़ सकता है। एसएएससीओएफ ने मानसून को लेकर जताई यह संभावना ‘साउथ एशियन सीजनल क्लाइमेट आउटलुक फोरम’ (एसएएससीओएफ) ने अनुसार मानसून के दौरान भारत की लगभग 18.6 प्रतिशत आबादी को सामान्य से कम बारिश का सामना करना पड़ सकता है। बीते सालों के डेटा का विश्लेषण करके और वर्तमान जलवायु स्थितियों की निगरानी लके बाद एसएएससीओएफ ने यह संभावना व्यक्त की है। उत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना ‘साउथ एशियन सीजनल क्लाइमेट आउटलुक फोरम’ (एसएएससीओएफ) ने अपने विश्लेषण के आधार पर संभावना जताई है कि उत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश होने की 52 प्रतिशत संभावना है। वहीं, देश के मध्य भागों में सामान्य से कम वर्षा की 40 प्रतिशत संभावना है।
Comments are closed.