विश्व हेपेटाइटिस दिवस
विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day)
हर साल पूरी दुनिया में वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है. ये तो हम सभी जानते हैं कि हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) में वायरस के कारण लिवर (Liver) में इंफेक्शन हो जाता है और एक बार लिवर में इन्फेक्शन (Liver Infection) हो जाए तो ये कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. लिवर में इन्फेक्शन के चलते लिवर खराब होने से लेकर लिवर कैंसर (Cancer) तक का खतरा बढ़ जाता है.
क्या है हेपेटाइटिस की बीमारी <<
हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसके चलते लिवर में स्वेलिंग आ जाती है. सूजन की वजह से सेल्स को नुकसान पहुंचता है. हेपेटाइटिस की बीमारी के पांच टस्ट्रेन हैं जिन्हें अल्फाबेट से जाना जाता है. हेपेटाइटिस कई तरह के होते हैं और हर एक के कारण शरीर को अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आंकड़े बताते हैं कि हेपेटाइटिस के चलते पूरी दुनिया में हर 30 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. लगातार गंभीर हो रही इस बीमारी को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने 2030 तक इसे खत्म करने का लक्ष्य रखा है. यही वजह है कि इस बीमारी को लेकर लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़ाई जा रही है, क्योंकि जानकारी के अभाव के चलते ज्यादातर लोग इस बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं.
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे का इतिहास <<
वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे 28 जुलाई को नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. उन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) की खोज की. डॉ बारूक ने ही हेप-बी वायरस के इलाज के लिए एक डायगोनस्टिक टेस्ट और वैक्सीन को डेवलप किया था. ये वर्ल्ड लेवल का अवेयरनेस मिशन है जिसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने वर्ल्ड वाइड हेपेटाइटिस फ्री बनाने के लिए एक मिशन के रूप में शुरू किया है. 2008 में, पहली बार वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया गया था.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2023 की थीम <<
वायरल हेपेटाइटिस पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है, और इस वर्ष का थीम ‘वन लाइफ वन लीवर’ है. प्रत्येक वर्ष, यह दिन दुनिया भर में हेपेटाइटिस की वर्तमान स्थिति के बारे में ज्ञान बढ़ाने और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक विशिष्ट विषय पर केंद्रित है. अभियान, सेमिनार और व्याख्यान जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो दुनिया भर के लोगों को भाग लेने और बीमारी के बारे में अधिक जानने के लिए आमंत्रित करते हैं.
Comments are closed.