योग के प्रति स्वयं सेवक कर रहे जागरूक
योग के प्रति स्वयं सेवक कर रहे जागरूक
सैक्टर 9 कालेज की एनएसएस इकाई द्वारा पार्क में योगाभ्यास
स्वयं को तनावमुक्त एवं स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया
फतह सिह उजाला
गुरुग्राम,। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 की एनएसएस इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों में योग जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राईटिंग, निबंध लेखन, जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवकों ने विभिन्न गली-मौहल्लों एवं पार्कों में आम जन के साथ योगाभ्यास कर उन्हें योग के लिए प्रेरित किया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यमन्यु यादव ने बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार इन कार्यक्रमों का आयोजन 7 अप्रैल से आरम्भ किया गया है तथा 21 जून तक इन कार्यक्रमों को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। उन्होंने महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को योग ब्रेक लेकर प्रतिदिन योगाभ्यास करने तथा स्वयं को तनावमुक्त एवं स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता गॉड एवं रोहित शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों एवं आम जन में योग के प्रति अत्याधिक उत्साह है। आम जन योग के महत्व को समझ चुके हैं तथा अपने दैनिक जीवन में योगाभ्यास को सम्मलित कर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए दीक्षा, अदिति, नैना, आंचल, निहारिका, नेहा, शुभम, रोहित, धर्मबीर, पुनीत, चंद्रप्रकाश सहित अनेक स्वयंसेवक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
Comments are closed.