Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ज्वालामुखी ( Volcanoes ) * ज्वालामुखी एक प्राकृतिक आपदा है

12

ज्वालामुखी ( Volcanoes ) * ज्वालामुखी एक प्राकृतिक आपदा है

* ज्वालामुखी उस संपूर्ण प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें पृथ्वी के अंदर मौजूद गर्म लावा गैस राख आदि पृथ्वी के बाहर आ जाते हैं * ज्वालामुखी नाम की उत्पत्ति रोमन आग के देवता वालकेन के नाम पर हुआ है

* पृथ्वी 17 ठोस टेक्टोनिक प्लेटों में विभाजित है और ज्वालामुखी की उत्पत्ति वही पर होती है जहां दो प्लेटे या तो एक दूसरे के विपरीत या एक दूसरे की तरफ सरकती हैं

* क्रियाशीलता के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार की होती है जागृत ज्वालामुखी, सुसुप्त ज्वालामुखी और शांत ज्वालामुखी *

जिस ज्वालामुखी में से समय-समय पर लावा तथा गैसीय पदार्थ निकलते रहते हैं उसे जागृत या सक्रिय ज्वालामुखी कहते हैं * पूरी दुनिया में 500 से ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी है

* संयुक्त राज्य अमेरिका में सेंट हेलेंस सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है

* हवाई का मोनालोआ ज्वालामुखी सबसे बड़ा ज्वालामुखी है * सबसे खतरनाक ज्वालामुखी इंडोनेशिया का तेबोरा ज्वालामुखी है

* जिस ज्वालामुखी में कई वर्षों तक कोई उद्गार नहीं होता तथा निकट भविष्य में उद्गार होने की संभावना होती है उसे सुषुप्त या प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते हैं * विसुवियस ज्वालामुखी ऐसा सुषुप्त ज्वालामुखी है जो कई बार जागृत हो चुका है * शांत ज्वालामुखी का उद्गार पूर्णतया समाप्त हो जाता है और उनके मुख में जल आदि भर जाता है

* किलिमंजारो, कीनिया, कैमरून आदि शांत ज्वालामुखी है * माना जाता है कि पृथ्वी की सतह का 80% से ज्यादा हिस्सा ज्वालामुखी के फटने का ही नतीजा है * मंगल ग्रह का ओलंपस मोंस सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है * पृथ्वी के अंदर मौजूद पिघले हुए पदार्थ और गैस को मैग्मा कहते हैं और जब यह ज्वालामुखी के सहारे बाहर निकलता है तब इसे लावा कहते हैं * ज्वालामुखी के निकले राख में पत्थर के छोटे-छोटे कण और खनिज होते हैं जिनसे चट्टानों का निर्माण होता है * ज्वालामुखी में निकली गैस हानिकारक होते हैं * 1982 में ज्वालामुखी की तीव्रता मापने के लिए 0-8 के स्केल वाला VEI इंडेक्स बनाया गया था * ज्वालामुखी की घटना शीघ्र होती है इनका प्रभाव विनाशकारी होता है

* ज्वालामुखी में निकले लावा में सिलका की मात्रा अधिक होने के कारण यह गाढ़ा होता है * बैरन द्वीप भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है जो बंगाल की खाड़ी में है * पृथ्वी पर जितने भी ज्वालामुखी मौजूद है ज्यादातर 10000 से 100000 साल पुराने हैं * ज्वालामुखी आग उगलने से पहले कुछ संकेत देता है

जैसे > आसपास मौजूद पानी का स्तर बढ़ने लगता है

> हल्का भूकंप आता है

> पर्वतों में दरार आने लगता है

> पर्वतों से गैसों का रिसाव होने लगता है

* समुंद्र में करीब 10000 ज्वालामुखी मौजूद है *

हिमालय एक मृत ज्वालामुखी पर्वत है

* आज भी कई ज्वालामुखी वैज्ञानिक के निगाह से बची हुई है

* एशिया में सबसे ज्यादा ज्वालामुखी इंडोनेशिया में है

* पूरी दुनिया में करीब 1500 जीवित ज्वालामुखी पर्वत है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading