वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद से तिरुपति
वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदराबाद से तिरुपति
- अगर आप भी तिरुपति बालाजी का दर्शन करना चाहते हैं तो अब आपकी ये ख्वाईश जल्द पूरी होने जा रही है.
*ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सरकार अपने मिशन दक्षिण पर फोकस कर रही है. - इसी बीच आज से सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच देश की सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत चलने वाली है. इसकी के साथ देश को भी आज 2 और वंदे भारत ट्रेने मिल गई हैं.
- 8 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. जिसके बाद से आज से इन रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी.
- वंदे भारत ट्रेन के चलने से तीन राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लोगों को फायदा होगा.
- बता दें इन दोनों ट्रेनों के साथ देश में 13 वंदे भारत ट्रेनें हो गई है.
- सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने का काम करेगी
- सिंकदराबाद से तिरुपति के बीच ये ट्रेन चलेगी।
- इन दो शहरों के बीच सफर करने वालों को इससे काफी आसानी होने वाली है
- ये तेलंगाना से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है इससे पहले 15 जनवरी को भी सिंकदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाया गया था
- इस ट्रेन के डिटल की बात करें तो ये ट्रेन 661 किमी की दूरी तय 8 घंटे 30 मिनट में तय करेगी
- मंगलवार के अलावा ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी
- ट्रेन की एवरेज स्पीच 77.73 किमी प्रति घंटा होगी
- ये ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 6 बजे चलेगी और 1.30 बजे तिरुपति पहुंच जाएगी
- वहीं दूसरी ओर से ये ट्रेन तिरुपति 15.15 बजे से शुरू होकर रात 23.45 बजे सिकंरदाबाद के बीच चलेगी
- अगर टिकट की बात करें तो ये करीब 1150 रुपये की है
Related Posts
Comments are closed.