Uttarakhand Weather Update मौसम शुष्क, कड़ाके की ठंड से राहत, रविवार से भारी वर्षा-बर्फबारी के आसार
Uttarakhand Weather Update: मौसम शुष्क, कड़ाके की ठंड से राहत, रविवार से भारी वर्षा-बर्फबारी के आसार
Uttarakhand Weather Update मौसम विभाग के अनुसार आज 28 जनवरी को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि रविवार से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। पहाड़ों में पाला और मैदानों में कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है।
देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और चटख धूप कड़ाके की ठंड से राहत दे रही है। हालांकि, पहाड़ों में पाला और मैदानों में कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है। इसके साथ ही सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है।
पानीपत में 2 सगे भाइयों का बाल-विवाह रोका: बारात चलने से पहले पहुंची अधिकारी; 25 और 23 साल की युवती से होनी थी शादी
अग्रिम जमानत मिलने के बाद एसआईटी जांच में शामिल होने के लिए 3 दिन से शहर थाना पहुंचने के बावजूद शामिल तफ्तीश में शामिल नहीं किया जा रहा : नफे सिंह राठी
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी बोले, जगदीश नंबरदार मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के सामने रखनी है कई अहम बातें
28 जनवरी को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज 28 जनवरी को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि, रविवार से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा व बर्फबारी और मैदानों में गरज के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही
उत्तराखंड में बीते चार-पांच दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा दुश्वारियां बढ़ा रहा है। पहाड़ों में पाला गिरने से सड़कों पर सफर खतरनाक हो रहा है।
रविवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में रविवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में गरज के साथ ओलावृष्टि व तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट आने के आसार हैं।
[…] […]
I do not even know how I ended up here, but I thought this post was great. I do not…
After looking at a number of the blog posts on your web page, I seriously appreciate your technique of writing…
Comments are closed.