Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जैसलमेर में बेमौसम बरसे बादल:बदलते मौसम से किसान परेशान

17

जैसलमेर में बेमौसम बरसे बादल:बदलते मौसम से किसान परेशान, जीरे और ईसबगोल की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान

जैसलमेर में इन दिनों वेस्टर्न डिस्टरबेंस से कई दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। बुधवार शाम 5.30 बजे करीब 10 मिनट तक बारिश हुई। हालांकि बारिश से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के लिए ये आफत की बारिश है। किसानों की रबी की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। कृषि विभाग की तरफ से राज्य सरकार को भेजी रिपोर्ट में फसल खराबे की जानकारी भेजी गई है।

बारिश ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। ईसबगोल और जीरे की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मंगलवार को बारिश ने पोछीणा गांव में किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया हैं। हालांकि किसान अपनी फसल काट चुके हैं लेकिन खेतों में रखी कटी फसल बर्बाद हो गई हैं।जैसलमेर शहर में बारिश से घर में बहती परनाल।

जैसलमेर शहर में बारिश से घर में बहती परनाल।
कृषि विभाग ने भेजे फसल खराबे के आंकड़े
कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि जिला परिषद ने 16 मार्च से 19 मार्च तक हुई बेमौसम बारिश से खराब हुई रबी की फसल का आंकलन किया। संयुक्त निदेशक कृषि विभाग राधेश्याम नारवाल ने बताया कि फसल खराबे की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है। उन्होंने बताया कि जिले में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान जीरे और ईसबगोल की फसल में हुआ है। जैसलमेर खंड में बारिश से जीरे की फसल 10 से 15 प्रतिशत और ईसबगोल 30 से 40 प्रतिशत खराब हुआ है। फतेहगढ़ खंड में जीरा 10 से 15 प्रतिशत और ईसबगोल 30 से 40 प्रतिशत खराब हुआ है। भणियाना और पोकरण में भी यही आंकड़े आए हैं। हमने राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी है।

इस हफ्ते ऐसा ही रहेगा मौसम
कृषि वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि इस हफ्ते ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ऐसे हालात बने हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपनी फसल जल्दी से ले लें। फसल को काटकर सुरक्षित जगह पर स्टोर कर लें।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading