कोटा-उदयपुर में बारिश-ओले, दो दिन और अलर्ट
कोटा-उदयपुर में बारिश-ओले, दो दिन और अलर्ट:खेतों में बिछ गईं फसलें: राजस्थान के 12 शहरों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी
राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में सोमवार को बेमौसम बारिश हुई, ओले गिरे। मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से कई जिलों में बड़े पैमाने पर गेहूं, चना, सरसों की फसलें खराब हो गईं।
कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर समेत कई शहरों में 1 इंच(25MM) तक पानी बरसा। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज और कल भी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और ओले की आशंका है।
चित्तौड़गढ़ में देर रात जमकर बारिश हुई। साथ में चने के आकार के ओले भी गिरे।
चित्तौड़गढ़ में देर रात जमकर बारिश हुई। साथ में चने के आकार के ओले भी गिरे।
जयपुर मौसम केंद्र और जल संसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो कोटा के चेचट में सबसे ज्यादा 25MM बरसात हुई। रामगंज मंडी, कानावास, सांगोद में भी तेज बारिश के साथ छोटे ओले गिरे। कोटा के अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर में भी कई हिस्सों में
Comments are closed.