शिमला में इस बार नही पड़ी बर्फ , सैलानी भी उदास, कारोबारी भी उदास
शिमला में इस बार नही पड़ी बर्फ , सैलानी भी उदास, कारोबारी भी उदास
🟡 पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। सर्दियों में बर्फ से ढके रहने वाले इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन में इस बार बर्फ के दीदार नहीं हो रहे हैं, जो सर्दियों में आम हुआ करते थे। बीते डेढ़ दशक में यह पहली बार है, जब शहर में दिसंबर और जनवरी महीना बिना बर्फबारी के गुजरा है। वैसे तो शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रों में दो-तीन बार बर्फ गिर चुकी है। शिमला शहर की सबसे ऊंची चोटी जाखू में भी बर्फबारी हुई है। लेकिन शहर में कहीं भी बर्फबारी का नजारा देखने को नहीं मिला। विंटर सीजन में शहर में अक्सर बर्फबारी की वजह से सडक़ें, रास्ते बंद हो जाते हैं। परिवहन, बिजली व पेयजल आपूर्ति कई दिनों तक ठप रहती थी। इस बार यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। इससे स्थानीय लोगों को भले ही बर्फबारी से होने वाली परेशानियों से नहीं जूझना पड़ा हैं। हालांकि समय पर बर्फ न गिरने से सैलानियों को मायूसी मिली है और यहां के पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंच रहा है। बर्फबारी न होने से सैलानियों की आवाजाही में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। खासकर वीकेंड पर पर्यटकों की आवाजाही कम हो रही है। इस वीकेंड पर भी बहुत कम पर्यटकों ने शिमला का रुख किया है। इससे कारोबारी भी मायूस हैं। रविवार को होटलों में सिर्फ 25 फीसदी बुकिंग रही। हालांकि शाम के समय माल रोड और रिज मैदान में पर्यटकों की आवाजाही होती रही
Comments are closed.