Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को दी श्रद्धांजलि

29

युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को दी श्रद्धांजलि
शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू अमर रहे के नारों से गंूज उठा गुरुग्राम

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। शहीदी दिवस के मौके पर युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर कर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को श्रद्धांजलि दी। तिरंगा यात्रा सेक्टर-52 के ताऊ देवी लाल पार्क से प्रारंभ होकर सेक्टर-46, राजीव चौक, रेलवे रोड होता हुआ सेक्टर-5 भगत सिंह चौक पहुंच कर समाप्त हो गया। कार्यकर्ता कार, मोटरसाइकिल पर तिरंगा झंडा लगाकर नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू अमर रहे के नारों से शहर गुंजायमान हो रहा था।
तिरंगा यात्रा में युवा संगठन के संस्थापक सुरेन्द्र कुमार और रजनीश सचदेवा, अध्यक्ष योगिंदर महलावत, महासचिव दीपक खरवार, सचिव करन सुखिजा, मीडिया प्रभारी योगेश अग्रवाल, मिस हरियाणा रह चुकी परिवर्तन एक प्रयास की रीतू कटारिया, धर्मवीर हिंदुस्तानी, समाजसेवी धर्मेन्द्र फौजी, गगनदीप चौहान, डॉ योगेश तनेजा
साईं सिद्धि हॉस्पिटल और अवायिज हॉस्पिटल, गुरुग्राम डॉक्टर योगेश शर्मा डायरेक्टर-आरवी हॉस्पिटल,
धीरेंद्र शर्मा – जनरल मैनेजर, आरवी हॉस्पिटल, भगत सिंह, देवीलाल, संजय, धर्मवीर यादव,  महिला शक्ति संस्था,टिंकू कुमार वर्मा युवा शक्ति संगठन भारत, रोहित मदान द पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन, मार्केटिंग एसोसिएशन गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
 इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए युवा संगठन के संस्थापक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि शहीद भगत सिंह हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। तिरंगा यात्रा निकालने का मकसद शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ लोगों में देश भक्ति की भावना को जागृत करना भी है। वहीं योगेश अग्रवाल ने कहा कि हम लोग शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। आज जरूरत है शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने की और विकास की रोशनी हर घर तक पहुंचाने की। वहीं रीतू कटारिया और धर्मेन्द्र फौजी ने इतनी बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि देश जगाने के  मिशन में सभी नागरिकों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading