रामलला की मूर्तियां हुईं फाइनल, गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी ‘उत्सव’ प्रतिमा, प्रांगण में रहेगी ‘अचल’ मूर्ति
रामलला की मूर्तियां हुईं फाइनल, गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी ‘उत्सव’ प्रतिमा, प्रांगण में रहेगी ‘अचल’ मूर्ति
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित करने के लिए तीन मूर्तियों का निर्माण कराया गया था. इनमें से दो मूर्तियों को फाइनल किया गया है. इनमें से एक गर्भ गृह में स्थापित होगी और दूसरी को राम मंदिर परिसर में कहीं और प्रतिस्थापित किया जाएगा. जिस प्रतिमा की गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है उसे चल या उत्सव नाम दिया गया है. इसकी स्थापना को लेकर सिर्फ आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.
वहीं दूसरी प्रतिमा जिसे मंदिर प्रांगण में स्थापित किया जाएगा उसे ‘अचल मूर्ति’ नाम से जानी जाएगी. राममंदिर के ट्रस्टी युगपुरुष परमानंद ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि तीनों मूर्तिकारों का परिश्रम, चिंतन लाजवाब है. तीनों मूर्तियां शानदार बनी हैं, इनमें से दो का चयन हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामलला की पहली मूर्ति गणेश भट्ट ने बनाई है, दूसकी सत्यनारायण पांडे ने और तीसरी प्रतिमा अरुण योगीराज ने बनाई है.
Comments are closed.