मतदान जागरूकता के लिए जिला में चलाया जा रहा है स्वीप अभियान
मतदान जागरूकता के लिए जिला में चलाया जा रहा है स्वीप अभियान
छोड़ो अपने सारे काम, सबसे पहले चलो करें मतदान
विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग, जनचेतना रैली, स्वीप सभा आदि का आयोजन
जिला का हर एक मतदाता 25 मई को बूथ पर वोट डालने के लिए जाए
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम, 4 अप्रैल। गुरूग्राम जिला में मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में निरंतर स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, जनचेतना रैली, स्वीप सभा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
गुरूग्राम जिला में स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीसी निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार जिला के राजकीय विद्यालयों में स्वीप अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदाता अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जाएं और अपना वोट डालकर आएं। इस अभियान के तहत पातली, हयातपुर, अर्जुन नगर, मोहम्मदपुर झाड़सा आदि गांवों के राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा जनचेतना रैलियां निकाल कर जिलावासियों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, देश के विकास में दे योगदान, हर हाल में करें मतदान आदि नारे लिखकर विद्यार्थी गांव-गांव में जागरूकता रैलियां निकाल रहे हैं।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एक वरिष्ठ अध्यापक को स्वीप अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है। विद्यार्थियों को स्वीप सभाओं में वोट के महत्व के बारे में बताया जाता है। उन्हें कहा जाता है कि वे भी अपने घर जाकर अभिभावकों को वोट देने के लिए कहें। मतदान करने के पश्चात अभिभावकों के साथ छात्र-छात्राएं मोबाइल से फोटो खिंचवाएं और इनको सोशल मीडिया पर अपलोड करें। जिला में परिवहन विभाग की बसों पर भी मतदान जागरूकता के स्लोगन लिखे फ्लेक्स लगवाए गए हैं। इस बार प्रशासन का पूरा प्रयास है कि लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान हो और गुरूग्राम जिला के निवासी वोट देने में अग्रणीय भूमिका निभाएं।
Comments are closed.