नवीन गोयल के साथ मकर सक्रांति के पावन पर्व पर संघर्ष wi द Soul एनजीओ द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरित के साथ देशी खाने का किया गया बन्दोबस्त
नवीन गोयल के साथ मकर सक्रांति के पावन पर्व पर संघर्ष wiद Soul एनजीओ द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरित के साथ देशी खाने का किया गया बन्दोबस्त
प्रधान संपादक योगेश
संघर्ष wiद Soul एनजीओ ने मकर सक्रांति पर्व बहुत ही उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया, इस त्योहार पर संगठन ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया, इस मौके पर संस्था के साथ मिलकर पर्यावरण प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने भी लोगों को खाना वितरण किया l सेक्टर 10 सरकारी अस्पताल रोड , सेक्टर 4 सूर्य विहार गुरुग्राम पर प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा जाता है। कोविड-19 नियमों की पालन करते हुए फेस मास्क लगाने व 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए हैं इस कार्य को करते हैं और सरकारी नियम का पालन करते हैं । मकर सक्रांति पर लोग तरह तरह से दान कर पुण्य कमाते हैं । एनजीओ संघर्ष विद सौल के अध्यक्ष संजीव ड़बास ने इस अवसर पर हार्दिक बधाइयां व शुभकामना देते हुए सब के सुख शांति समृद्धि की परिपूर्ण कामना की उनका कहना है कि नववर्ष का आगमन जनवरी माह में आने वाले इस्तेमाल को देश के विभिन्न भागों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है।
इस अवसर पर दोपहर के भोजन पर देशी खाने के रुप मे बाजरे की रोटी, साग, कढ़ी, रायता, देशी घी, शक्कर , बुरा , गुड़, सलाद इत्यादि का प्रबंध किया गया।
सभी को मूँगफली,गज़क,रेवड़ी इत्यादि भी वितरित की गयी।
इस मौक़े पर नवीन गोयल व उनकी टीम के सदस्य संघर्ष wiद soul से अध्यक्ष संजीव ड़बास , उपाध्यक्ष विकास ड़बास , अधिवक्ता दीपक कटारिया , अधिवक्ता अमित वर्मा, मोहित जी, धनज्जय दीक्षित , त्रिशा, भव्या , सुमन , और भी अनेकों लोग मौजूद रहे॥
Comments are closed.