Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

फरीदाबाद में एक करोड़ की डकैती डालने से पहले ही पांच दबोचे

3

फरीदाबाद में एक करोड़ की डकैती डालने से पहले ही पांच दबोचे

गुरूग्राम में पैट्रोल पम्प लूट की कार में बैठकर बना रह थे योजना

वाजिद ने साथियों के साथ मिल दबुआ में व्यापारी के घर की रैकी

पैट्रोल पम्प लूटने के बाद में आरोपियों को खरीदना था क्लोरोफॉम

आरोपियों से 01 कार 01 पिस्टल, 01 कारतूस, 01 चाकू, रॉड बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
पैट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते पांच आरोपियों को थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों सहित रंगेहाथ दबोचने में कामयाबी हससिल की है। पैट्रोल पम्प लूटने के बाद आरोपी फरिदाबाद में एक व्यापारी के घर में डकैती डालने की योजना भी बना रहे थे।’ पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 01 कार (ब्रेजा), 01 पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस, 01 बटनदार चाकू, 02 दो डंडे व 01 लोहे की रॉड बरामद की गई है।’

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि 12. जनवरी मंगलवार  को थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना फिरोजगांधी कॉलोनी नम्बर-01 पार्क की आड़ मे एक सफेद रंग की ब्रेजा कार में हथियारों से लैस होकर पाँच व्यक्ति बैठ होने व पैट्रोल पम्प से नगदी लूटने की योजना बनाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। बिना देरी किये निरीक्षक राजेश कुमार, प्रबन्धक थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक पुलिस रेडिग टीम गठित की व सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंच गई , पार्क की आड़ लेकर गाड़ी के पास पहुंचे। गाङी के शीशे खुले हुए थे और गाड़ी मे बैठे व्यक्ति पट्रोल पम्प लूटने की बाते कर रहे थे । तभी पुलिस टीम ने एक दम गाड़ी व गाड़ी मे बैठे व्यक्तियों को काबू कर लिया और पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से उनका नाम व पता पूछा तो जिन्होनें अपना नाम व पता अनुज कादयान पुत्र श्री रविन्द्र कुमार निवासी बेरी, जिला झज्जर, अजय पुत्र सुमेर सिंह निवासी नगर खेड़ी, जिला पानीपत, विनेश पुत्र बलराज सिंह निवासी मोरवाला, जिला चरखी दादरी, रविन्द्र पुत्र सुरजीत सिंह निवासी बाल जाटान जिला पानीपत, वाजिद पुत्र आविद हसन निवासी मुजफराबाद जिला साहरनपुर, उत्तर-प्रदेश के तौर पर बताया।

पुलिस द्वारा काबू किए गए व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो इनके कब्जा से 01 पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस, 01 बटनदार चाकू, 02 दो डंडे व 01 लोहे की रॉड मिली। आरोपियों के कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में कानून की विभिन्न धााराओं के तहत अभियोग दर्ज कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये एकजुट होकर हथियारों से लैस होकर कार में बैठकर पैट्रोल पम्प से नगदी लूटने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस टीम द्वारा इन्हें हथियारों सहित काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इन्होनें योजना बनाई हुई थी कि पैट्रोल पम्प लूटने के बाद ये क्लोरोफॉम नाम का कैमिकल खरीदगें और दबुआ फरिदाबाद में एक व्यापारी के घर में एक करोड़ रुपयों की डकैती डालेगें। डकैती डालने के लिए ही इन्हे क्लोरोफॉम नामक कैमिकल खरीदना था। आरोपी वाजिद ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर दबुआ, फरिदाबाद में व्यापारी के घर की रैकी भी की थी। फरिदाबाद में डकैती और पैट्रोल पम्प से लूट करने से पहले  ही पुलिस ने इन्हें पकङ लिया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए ’उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 01 कार (ब्रेजा), 01 पिस्टल, 01 जिन्दा कारतूस, 01 बटनदार चाकू, 02 दो डंडे व 01 लोहे की रॉड बरामद’ की गई है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading