Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सोहना  नागरिक अस्पताल को 50 बेड से 100 बेड करने को मंजूरी

4

सोहना  नागरिक अस्पताल को 50 बेड से 100 बेड करने को मंजूरी

विकास रैली में जनसैलाब, 125 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

विकास रैली के दौरान दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया

सोहना की 41 कॉलनियां, सर्वे बाद फिजिबिलिटी रेगुलराइज किया जाएगा

फतह सिंह उजाला
सोहना (गुरुग्राम) । 
गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के सोहना विधानसभा क्षेत्र में आहूत विकास रैली में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 125 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। सोहना विधानसभा क्षेत्र की जनता ओर से एमएलए संजय सिंह ने सीएम के समक्ष मांग पत्र रखा।

शनिवार की इस विकास रैली को लेकर उमड़े जन सैलाब में खासा उत्साह देखने को मिला। विकास रैली में सोहना के एमएलए संजय सिंह द्वारा सोहना विधानसभा क्षेत्र की ओर से मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। सीएम मनोहर लाल ने विकास रैली के दौरान दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया उन्होंने आज तावडू व सोहना के लिए लघु सचिवालय का शिलान्यास किया । इस परियोजना पर लगभग 16 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तावडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आवासीय भवन का उद्घाटन किया जिस पर 5 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

इसी प्रकार, उन्होंने सोहना के नागरिक हस्पताल के क्षमता 50 बेड से 100 बेड करने को मंजूरी दी। इसी प्रकार, विधायक द्वारा रखी गई मांग पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दमदमा झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए टूरिज्म विभाग द्वारा निश्चित योजना बनाई जाएगी ताकि यहां ठीक ढंग से विकास किया जा सके। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने दमदमा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को भी मंजूर किया जिसके निर्माण पर 3.5 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार दमदमा गांव में विद्यालय का नाम शहीद राज सिंह खटाना के नाम पर रखे जाने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी।

एमएलए संजय द्वारा रखी गई मांग पर सीएम ने कहा कि सोहना शहर की 41 कॉलनियों का जल्द ही सर्वे करवाया जाएगा और फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर उन्हें रेगुलराइज करवाया जाएगा। सीएम ने फव्वारा चौक के सौंदर्यीकरण कार्य को भी स्वीकृति दी। इसके अलावा सीएम ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल पार्क बनवाने को भी मंजूरी दी। इस पार्क के निर्माण पर 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की 7 सड़कों को चौड़ा करने , सुधारीकरण व दो नई सड़क बनाने की मांग को भी स्वीकृत किया। इन सड़कों के निर्माण पर 33.5 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

4 स्कूलों के अपग्रेडेशन  की हरी झंडी
इसके अलावा , सोहना में 4 स्कूलों के अपग्रेडेशन के मांग को भी मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दी। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 4 किलोमीटर लंबी 9 सड़कें बनाए जाने की मांग को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किया जिस पर ₹5 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। गांव सरमथला  में 6.5 एकड़ भूमि पर स्टेडियम की मांग को भी मंजूर किया गया। इसी प्रकार गांव ग्वाल पहाड़ी में भी 6.5 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाए जाने पर वहां खेल स्टेडियम बनाया जाएगा।

सात चेक डैम बनाने की परियोजना मंजूर
सीएम ने कहा कि सोहना में छह स्थानों पर सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे जिस पर 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी । इसी प्रकार एचआरडीएफ से 8 सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा जिस पर 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। सोहना विधानसभा क्षेत्र में पहाड़ के पानी के लिए सात चेक डैम बनाने की परियोजना को भी मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी दी गई जिस पर 2 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस प्रकार सीएम की सोहना विधानसभा क्षेत्र में विकास रैली में 125 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को सीएम द्वारा मंजूर किया गया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading