Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

श्री शिव महापुराण – पुष्प माला

20

1969 )- श्री शिव महापुराण – पुष्प माला -【 १६९ 】 — प्रथम पूज्य गणपति श्री गणेश जी महाराज का राष्ट्रीय स्वरूप ——
प्रथम पूज्य श्री गणेश जी न केवल देवताओं में सर्वोपरि प्रथम देव , वरन राष्ट्रीय स्वरूप में राष्ट्र के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति के स्थान पर हैं ।
एक दन्त ,दयावन्त ,चार भुजा धारी ~माथे सिन्दूर सोहे , मूशक की सवारी
हमारे राष्ट्र प्रमुख कैसे होगणपति बप्पा जैसे हो !!!!:(11) आदर्श सूत्र::~
🍎 हमारे राष्ट्र की नारी कैसी हो ==देवी दुर्गा काली लक्ष्मी और सरस्वती जैसी हो !!!!
जो देशवासिओ को दे ~ऋद्धि, सिद्धि ,अन्न ,जल ,धन ,संपत्ति और प्यार ! !
और निशाचरों का करे ~ देवी सिंह वाहिना दुर्गा जी जो करे काली के साथ मिल कर ~
दुष्टों का पूर्ण संहार !!!!
जानिए हमारे ( आध्यात्मिक राष्ट्रपति ) प्रथम पूज्य श्री गणपति बप्पा “राष्ट् प्रमुख का परिवार “”कितना आदर्श है ~यहाँ कितना सहअस्तित्व है !!!
🍎 यह कैसा सहअस्तित्व ?? “”भगवान् शंकर के सर्प और कार्तिकेय के मोर और चूहा “”~ “”श्री शिव जी का बैल और माँ पार्वती का शेर ” सभी साथ साथ रहते है “”

 🚱~यहाँ की महिला "माँ दुर्गा जी  " निरीह नही है ~~शेर की सवारी करती है और महिसासुर का वध करती है ~जिंनके हाथो में हमेशा  दैत्यों का वध करने के लिए   शस्त्र शुशोभित रहते है ! देश की नारियो को भी इसी प्रकार निरीह न बनकर शक्ति की प्रतीक बन कर रहना चाहिए --

श्री गणेश जी देवो में प्रथम है और राष्ट्रपति देश में प्रथम नागरिक होते है ~श्री गणेश जी विघ्न विनाशक है उनके सुमिरन करते ही विघ्न समाप्त हो जाते है ~
🍎 इसी प्रकार राष्ट्रपति का सुमिरन करते ही , शाशन में तथा जनता के कार्यो में आने वाली बाधायें निर्मूल हो जानी चाहिए
🍎 राष्ट्र प्रमुख श्री गणपति जी के साथ ~रिद्धी और सिद्धी तथा शुभ व् लाभ विराजते है !! श्री गणपति जी की तरह ~माँ और पिता तथा बुजुर्गो का सम्मान करना भी राष्ट के रूलर्स में होना चाहिए ~
🍎 राष्ट्र प्रमुख में निम्न आदर्श गुण हो ~श्री गणपति भगवान् की विशिष्ट बाते ~
🎈1~बड़ा सर –माने बहुत बुद्धिमान हों ।
🎈2~बड़े कान ~माने वह बहुत दूर की जनता की बात भी सुन सकें ।
🎈3~लंबी नाक सूंड ~माने बहुत दूर का आने वाला ख़तरा भी सूंघ सके ( जान सके )
🎈4~लम्बोदर ~तमाम रहस्यों को पचा सके
🎈5 ~वाहन चूहा ~जो दूर तक जमीन में सुरंग बनाता है ~यानी किसी की नजर में न आने वाले -दूर तक की खबर रखने वाले गुप्तचर हो ~जिनकी जानकारी पर राष्ट्र प्रमुख समय से उचित कदम उठा सके ~गुप्तचरों ( मूषक ) का यही रूप उन्हें सरकार का वाहन बनाता है !!
🎈6~चार हाथ ~ जिनमें एक हाथ वरदान देते हुए भी ~चार हाथ -चारो दिशाओ में शशक्त शाशन का और अपनों को अभय दान देने के प्रतीक है !!
🎈7~लड्डू का प्रसाद ~कही कोई भूखा न रहे ~सभी को ,अन्न जल वस्त्र मिले ,प्रतीकात्मक रूप में मिष्ठान लड्डू के प्रसाद का वितरण ।
🎈8~एक दन्त ~हाथी के असली खाने के दांत अंदर छिपे हुए होते हैं ~इसी प्रकार राष्ट्र की असली शक्तियों , असली कमियो ,व् ,सुरक्षा तैयारियो को असली दांतो की तरह गुप्त रखना और दिखावे का बाहरी केवल एक ही दांत ~जो बाहर वालो को बताना चाहे ~ उसी बात का सबको पता चले ।
🎈9~माथे सिन्दूर सोहे राष्ट्र का प्रमुख ~सेकुलर नही होंना चाहिएपूर्ण धार्मिक हो ~दूर से माथे पर सिंदूर की पहचान ~ईमानदारी नैतिकता सच्चाई तभी फैलेगी ।
🎈10~ दयावंत राष्ट्र के प्रमुख को श्री गणेश जी की तरह दयावान होना चाहिए ~अपने देश भक्त ,व्यापारियो ,सैनिको ,सर्विस वालो ,श्रमिक ,उद्योग पतियो आदि को कोई परेशान न कर सके ,कानून और पुलिस सभी के कामो में सहायता करने वाले हो ~और अपराधो पर पूर्ण नियंत्रण हो ~
🎈 11~अंधेंन को आँख देत-कोढ़िन को काया-बाझिन को पुत्र देत ~निर्धन को माया ~ऐसे है हमारे गणपति जी महराज
🌍 ~राष्ट्राध्यक्ष को गाँव गाँव हर जगह चिकित्सा की -अंग प्रत्यारोपण -प्लास्टिक सर्जरी आदि की ऎसी सूंदर व्ययवस्था करनी चाहिए कि कोई बीमार दुखी न रहे । उसे निर्धनो की पूरी सहायता करनी चाहिए ।

🍎🌹 ऐसे आदर्श राष्ट्र प्रमुख जो  स्वाभाविक रूप से   प्रथम  नागरिक और प्रथम पूज्य है  श्री गणपति बप्पा को सादर प्रणाम--बारम्बार   वन्दन  ~

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading