पटौदी कोर्ट में 40 लाख से अधिक का हुआ सेटलमेंट
पटौदी कोर्ट में 40 लाख से अधिक का हुआ सेटलमेंट
राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत विभिन्न मामलों की सुनवाई
सिविल जज जूनियर डिविजन मुकेश कुमार की रही अध्यक्षता
फतह सिंह उजाला
पटौदी । राष्ट्रव्यापी लोक अदालत के तहत पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स परिसर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत की एक बेंच की अध्यक्षता सिविल जज जूनियर डिवीजन मुकेश के द्वारा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत की कड़ी में पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की बेंच के समक्ष विभिन्न बैंकों से संबंधित लेनदेन के मामले, वाहनों के चालान के भुगतान सहित अन्य मामलों की सुनवाई वादी और प्रतिवादी पक्ष की मौजूदगी में की गई ।
पटौदी कोर्ट में अधिकांश मामले बैंकों से लेनदेन संबंधित या फिर लिए गए लोन के डिफाल्टर होने संबंधित बताए गए हैं । पटौदी ज्यूडिशल कोर्ट कंपलेक्स में संपन्न राष्ट्रीय लोक अदालत की बेंच के द्वारा सिविल जज जूनियर डिविजन मुकेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न मामलों की सुनवाई करते हुए 40,85,550 रुपए की रिकवरी की गई या फिर संबंधित मामलों का सेटलमेंट वादी और प्रतिवादी पक्ष के बीच में करवाते हुए मामलों का पूरी तरह से निपटान किया गया । इस मौके पर विशेष रुप से कानूनी सहायक अथवा लीगल एड की तरफ से एडवोकेट सुखबीर सिंह, एडवोकेट महेंद्र सिंह सहित अन्य एडवोकेट के द्वारा अपने-अपने क्लाइंट की पैरवी कोर्ट के समक्ष की गई । दोनों पक्षों को सुनने और समझने के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत की पटौदी कोर्ट बेंच की अध्यक्षता कर रहे सिविल जज जूनियर डिविजन मुकेश कुमार की अदालत के द्वारा दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद मामलों का निपटान किया गया।
इस प्रकार से पटौदी में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 40,85,500 रुपए की रिकवरी के आदेश देते हुए संबंधित विवादों का पूरी तरह से निपटान कर दिया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत कि पटौदी बेंच की अध्यक्षता कर रहे सिविल जज जूनियर डिविजन मुकेश कुमार के द्वारा आह्वान किया गया कि जब जब भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाए, वादी और प्रतिवादी पक्ष को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए । राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां दोनों पक्षों के बीच आपसी रजामंदी और सहमति के बाद मामलों का निपटान किया जाता है । वही राष्ट्रीय लोक अदालत वादी प्रतिवादी के लिए खर्च के मामले में भी बेहद राहत प्रदान करने तथा जल्द फैंसले के मामले में सहायक साबित होती है।
Comments are closed.