ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करोड़ों का घोटाला, निवासी बोले- श्रीराधा स्काई गार्डन बिल्डर निकला शातिर चोर –
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करोड़ों का घोटाला, निवासी बोले- श्रीराधा स्काई गार्डन बिल्डर निकला शातिर चोर –
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी (Shri Radha Sky Garden Society) में पिछले एक हफ्ते से बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इस कारण लगभग 1,300 परिवार हाउस अरेस्ट की स्थिति में फंस गए हैं। समस्या की जड़ में बिल्डर द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की बात सामने आई है। भयंकर गर्मी में लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।
निवासियों ने बिल्डर पर लगाया आरोप
निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से केवल 1,100 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया है, जबकि वास्तविक मांग 5000-7000 किलोवाट है। इस कम लोड के कारण गर्मी में डिमांड बढ़ने पर बिजली सप्लाई बार-बार ट्रिप हो जाती है और घंटों बिजली नहीं आती। साथ ही, बिल्डर ने डीजल जनरेटर बैकअप भी पर्याप्त नहीं रखा है। केवल 1250 केवीए की क्षमता के किराये के जनरेटर लगे हैं, जबकि उसने निवासियों से 2 किलोवाट प्रति फ्लैट के हिसाब से 6-7 करोड़ रुपये एडवांस में लिए थे। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने उनसे बिजली कनेक्शन और जनरेटर बैकअप के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।
पुलिस चौकी पर पहुंची
इस परेशानी को लेकर निवासी बुधवार रात को चेरी काउंटी पुलिस चौकी और बिसरख पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। निवासियों ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से वो सभी परेशान है।
Comments are closed.