Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गजब निकले यूपी के बंदर ! 1,100 कुंतल चीनी को किया सफाचट, अब अफसरों को भरने होंगे 35 लाख –

2

गजब निकले यूपी के बंदर ! 1,100 कुंतल चीनी को किया सफाचट, अब अफसरों को भरने होंगे 35 लाख –

अलीगढ़ : अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बंदरों ने साथा चीनी मिल में 30 दिन के भीतर 35 लाख की 11,00 कुंतल से ज्यादा चीनी चट कर ली। यह फर्जीवाड़ा दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड (Kisan Sahakari Sugar Mills) की ऑडिट रिपोर्ट में उजागर हुआ है। इस मामले में प्रबंधक, लेखाधिकारी सहित छह को दोषी पाया गया है जिनसे धनराशि की संस्तुति होगी। वहीं, इसकी रिपोर्ट गन्ना आयुक्त (Sugarcane Commissioner) को भेजी गई है। इतनी बड़ी मात्रा में चीनी का बंदरों द्वारा खा जाना और बारिश से खराब होना बड़े चीनी घोटाले की ओर इशारा कर रहा है।

सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के ऑडिट में हुआ खुलासा

पिछले दिनों जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा ने दि किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड का ऑडिट किया था। जिसके अन्तर्गत साथा चीनी मिल के 31 मार्च 2024 तक अंतिम स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक चीनी के स्टॉक का मिलान होता पाया गया। इसके बाद फरवरी- 2024 में चीनी का स्टॉक 1538.37 कुंतल था। जो कि अगले माह यानि मार्च में घटकर 401.37 कुंतल रह गया। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 1137 कुंतल सफेद चीनी बंदरों और बारिश के द्वारा खराब होना दर्शाया गया। इतना ही नहीं मार्च का बचा स्टॉक भौतिक सत्यापन (physical verification) के लिए मिला ही नहीं।

लखनऊ भेजी रिपोर्ट

सहकारी समितियां और पंचायत लेखा परीक्षा के सहायक लेखा परिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने रिपोर्ट में टोटल 1137 कुतंल चीनी वर्तमान अनुमानित बाजार मूल्य 3100 की दर से 35 लाख 24 हजार 700 रुपये की हानि संस्था को हुई है। इसके लिए प्रधान प्रबंधक राहुल यादव, मुख्य लेखाधिकारी ओमप्रकाश ओमप्रकाश, प्रबंधक रसायनविनोद एमके शर्मा, लेखाकार महीपाल सिंह, प्रभारी सुरक्षा अधिकारी दलवीर सिंह, गोदाम कीपर गुलाब सिंह को जिम्मेदार माना है। साथ ही गन्ना आयुक्त, उप निदेशक चीनी मिल संघ लखनऊ को भी रिपोर्ट भेजी गई है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading