Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

नगर निगम चुनावों के लिए जजपा की तैयारी पूरी: रिशीराज राणा

14

नगर निगम चुनावों के लिए जजपा की तैयारी पूरी: रिशीराज राणा

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम,: आगामी नगर निगम चुनावों के लिए जननायक जनता पार्टी की तैयारियों के लिए आज जिला कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा की अध्यक्षता में किया गया।
जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा ने बताया कि गुरुग्राम जिले में नगर निगम गुरुग्राम व नगर निगम मानेसर के चुनाव कभी भी हो सकते है इसी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोनों नगर निगमो के मेयर व पार्षदो के संभावित उम्मीदवारो से विचार विमर्श करके आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार की गई, आज की बैठक में सभी संभावित उम्मीदवारो ने आपस मे विचार विमर्श करके निर्णय लिया कि आगामी चुनावो में पार्टी द्वारा सभी वार्डों में मजबूत उम्मीदवारों को उतारा जायेगा जिससे पार्टी के ज्यादा से ज्यादा पार्षद इस बार जीतकर आए। आज की बैठक में पार्षद व मेयर के संभावित उम्मीदवारो से उनकी तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए उनको दिशा निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर मजबूती के साथ पार्टी की नीतियों को घर घर पहुँचाने का काम करे। इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक कर्नल सुखविंदर राठी, राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश सचिव अतर सिंह रुहिल, प्रदेश सह सचिव सुरेंदर ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, इंदर सिंह गोदारा, नीलम बालू, रितु कटारिया, नरेश यादव, नरेंद्र दहिया, सतीश राघव, रतन शर्मा, अमरनाथ जेई, रामनिवास फौजी, सुरेंदर गुलिया, मनोज कुमार, कृष्ण गाडौली, दीपक यादव, सुरेंदर जांगड़ा, रविंदर कटारिया, ब्रह्म डागर, याशीष यादव, कुलदीप गढ़ी, श्योचन्द सरपंच, विक्रम सहरावत, जगमोहन ठाकरान, रमेश बामल, दीपचंद चेयरमैन, संदीप कुंडू, साहब सिंह सौलंकी, दीपक चौहान, इंद्रपाल सल्ले, कृष्ण रुहिल, विक्रांत कटारिया, प्रेम सिंह सहरावत, लीला कृष्ण सेतिया, गुरप्रीत सिंह, पवन धनकोट, सोनू सहरावत, विशाल डागर, देविंदर टांक, तुलशी राम, प्रवीन कुमार, शुभम गूर्जर, मनोज सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading