Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

क्रांतिकारी श्याम जी कृष्ण वर्मा 4 अक्तूबर जयंती.

23

क्रांतिकारी श्याम जी कृष्ण वर्मा 4 अक्तूबर जयंती.

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पितामह पं. श्याम जी कृष्ण वर्मा थे, जिन्होंने अंग्रेजी शासन में अंग्रेजों की धरती पर लंदन में जा कर भारत भवन की स्थापना कर भारतीयों के लिए भारत सरकार की स्थापना का शंखनाद किया था.

महान क्रांतिकारी राष्ट्र रत्न और गुजरात के गौरव सुपुत्र पं. श्याम जी कृष्ण वर्मा की जीवन यात्रा दिनांक 4 अक्टूबर 1857 को माण्डवी कच्छ गुजरात से आरंभ हुई. स्वामी दयानंद सरस्वती के सान्निध्य में रहकर मुखर हुए संस्कृत व वेदशास्त्रों के मूर्धन्य विद्वान के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त वर्मा जी 1885 में तत्कालीन रतलाम राज्य के 1889 तक दीवान पद पर आसीन रहे.

1892 में उदय पुर राजस्थान व उस के बाद जूनागढ़ गुजरात के भी दीवान रहे, लेकिन राज्यों के आंतरिक मतभेद और अंग्रेजों की कुटिलताओं को समझकर उन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण पद भी ठुकरा दिए.

उनके मन में तो मां भारती की व्यथा कुछ और करने को प्रेरित कर रही थी. गुलाम भारत और अनेक बड़े-बड़े राजा-रजवाड़े प्रजा पर राज तो कर रहे थे, लेकिन उन्हें अंग्रेजों की पकड़ के चलते वायसराय के पास जाकर नतमस्तक होना पड़ता था.

उस समय भारतीय स्वतंत्रता कही दिखाई नहीं दे रही थी. अतः सन् 1905 में पं. श्री वर्मा ने 20 भारतीयों को साथ ले कर तीन मन्जिला भवन इंग्लैंड के स्टेशन पर खरीदकर भारत भवन की स्थापना की. यह भवन भारत मुक्ति के लिए एक क्रांति मंदिर बन गया.

स्वतंत्र वीर सावरकर, मदन लाल धींगरा, लाला हरदयाल, सरदार केशरसिंह राणा, मादाम कामा आदि की सशक्त श्रृंखला तैयार हुई और इन्ही की प्रेरणा से पं. लोकमान्य तिलक, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्र समर में संघर्षरत रहे हैं.

भारत को स्वतंत्रता चांदी की तश्तरी में भेंट स्वरूप नहीं मिल पाई. सात समंदर पार से अंग्रेजों की धरती से ही भारत मुक्ति की बात करना सामान्य नहीं थी, उन की देश भक्ति की तीव्रता थी ही, स्वतंत्रता के प्रति आस्था इतनी दृढ़ थी, कि पं. श्याम जी कृष्ण वर्मा ने अपनी मृत्यु से पहले ही यह इच्छा व्यक्त की थी कि उनकी मृत्यु के बाद अस्थियां स्वतंत्र भारत की धरती पर ले जाई जाए.

भारतीय स्वतंत्रता के 17 वर्ष पहले दिनांक 31 मार्च 1930 को उनकी मृत्यु जिनेवा में हुई, उनकी मृत्यु के 73 वर्ष बाद स्वतंत्र भारत के 56 वर्ष पश्चात् 2003 में भारत माता के सपूत की अस्थियां गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश की धरती पर लाने की सफलता मिली.

यह चिंता की बात हैं कि अभी भी हम कुछ सीमित भर स्वतंत्रता सैनानियों को ही याद भर रखकर इति श्री कर रहे हैं, अतीत को भूल रहे हैं. स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भूलना अपने पितृ पुरुषों को भुलने जैसा हैं, यह अपने आप के साथ आघात करने जैसा ही हैं.

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के उनके त्याग और बलिदान की आधारशिला को संजोए रखने के लिए सन्‌ 2004 से देवपुत्र के प्रधान सम्पादक कृष्ण कुमार अष्ठाना द्वारा वीरांजली का डॉ. दिनेश जोशी की अध्यक्षता में शुभारम्भ किया गया, तब से प्रतिवर्ष स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को स्मरण करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और लोकतंत्र रक्षक का सम्मान वर्मा जी की जयन्ती 4 अक्टूबर व पुण्य-तिथि 31 मार्च को अनवरत रूप से चल रहा है.

रतलाम में पं.श्याम जी कृष्ण वर्मा सृजन पीठ की स्थापना भी की जा चुकी है. पं. श्याम जी कृष्ण वर्मा की जन्मस्थली माण्डवी गुजरात क्रांति तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां स्वाधीनता संग्राम सैनानियों क‍ी प्रतिमाएं व 21 हजार वृक्षों का क्रांतिवन आकार ले रहा है.

रतलाम में ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिचय गाथा की गैलरी प्रस्तावित है, ताकि भारतीय स्वतंत्रता के आधारभूत मूल तत्वों का स्मरण एवं उनके सम्बन्धित शोध कार्य की ओर आगे बढ़ सके.

हम सभी को व्यक्तिगत स्वार्थ की भावना का परित्याग कर राष्ट्र के नव निर्माण में अपना सर्वोत्तम कर्त्तव्य कर्म करने का यत्न करना चाहिए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading