राव इंद्रजीत सिंह ने नामांकन के साथ ही रखी अपनी जीत की नींव
राव इंद्रजीत सिंह ने नामांकन के साथ ही रखी अपनी जीत की नींव
भाजपा उम्मीदवार के तौर पर राव इंद्रजीत का एकमात्र नामांकन
नामांकन के समय मौजूद रहे सीएम नायब सैनी और पुत्री आरती राव
लोगों में बढी जिज्ञासा इंडिया गठबंधन का कौन होगा उम्मीदवार
फतह सिंह उजाला
29 अप्रैल गुरुग्राम । गुड़गांव संसदीय क्षेत्र सहित हरियाणा में आने वाली 25 मई को 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होना है । इसी कड़ी में 29 अप्रैल सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हरियाणा प्रदेश में पहला नामांकन अहीरवाल और दक्षिणी हरियाणा के छत्रप राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा शक्ति प्रदर्शन के साथ ही किया गया। नामांकन दाखिल किया जाने के समय मुख्य रूप से हरियाणा के सीएम नायब सैनी, राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव विशेष रूप से मौजूद रही। मतदान के लिए जहां गिनती के 26 दिन ही शेष बचे हैं । ऐसे में मुख्य विपक्षी इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाने से भी लोगों के बीच में जिज्ञासा बढ़ती चली जा रही है। वही जो उम्मीदवार के चेहरे अभी तक सामने आए हैं, वह भी अपने-अपने स्तर पर प्रचार करते हुए जीत का दावा कर रहे हैं ।
इन सब बातों से अलग हटकर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने के साथ ही अपनी जीत की नींव रखने का काम भी कर दिया। अब यह भविष्य के गर्भ में है कि जीत की रखी गई इस नींव कितने अधिक वोट के अंतर की जीत की बिल्डिंग खड़ी हो सकेगी। यहां पर नामांकन के समय राव इंद्रजीत सिंह के चेहरे पर अपनी जीत के प्रति जो विश्वास, उनकी मुस्कुराहट में देखा गया। समर्थकों और जानकारों का दावा है कि इस बार राव इंद्रजीत सिंह पहले के मुकाबले अधिक वोट से जीत कर भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपनी विनिंग हैट्रिक अवश्य बनाएंगे । राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा 2014 में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ा गया। इस इलेक्शन में मुख्य मुकाबले में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार को करीब 2.45 लाख वोट से पराजित किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक बार फिर से राव इंद्रजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया गया । इस बार राव इंद्रजीत सिंह का मुकाबला अपने ही गृह जिला रेवाड़ी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कप्तान अजय के साथ था । 2019 में भी राव इंद्रजीत सिंह ने कप्तान अजय यादव को करीब 3.45 वोट से पराजित किया।
2024 में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी हाई कमान के द्वारा विशेष रूप से पीएम मोदी के द्वारा राव इंद्रजीत सिंह पर ही गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के लिए भरोसा किया गया। उन्हें लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया। इंडिया गठबंधन के द्वारा गुरुग्राम को छोड़कर अन्य संसदीय क्षेत्र में अपने उम्मीदवार घोषित किया जा चुके हैं । गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाने से राव इंद्रजीत सिंह का पलड़ा सबसे अधिक भारी आता जा रहा है । जानकारों का मानना और दावा है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में पॉलिटिकल टेंपरेचर बढ़ने के साथ ही मतदान का दिन नजदीक आते-आते मुकाबला बेहद रोचक बन जाएगा।
Comments are closed.