Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

37

प्रधान संपादक योगेश

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन से पहले गुरुग्राम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम में 24 मई 2020 से 28 मई 2020 तक एक सप्ताहिक कार्यशाला में कॉलेज के अध्यापकों की ट्रेनिंग की गई ! इस कार्यशाला में इस महाविद्यालय से प्रो निताशा जून, प्रो तरुण लता तथा प्रो अलका गुलाटी ने भाग लिया। उच्चतर शिक्षा निदेशक हरियाणा, पंचकूला के निर्देश अनुसार द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राध्यापकों को नई शिक्षा नीति 20-20 के प्रशिक्षण हेतु किया गया । प्रथम वक्ता के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर निताशा जून ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में हुए अहम बदलावों पर चर्चा की। जिसमें उच्च शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा, डिजिटलाइजेशन, कॉमन टेस्ट द्वारा एडमिशन, विदेशी विश्वविद्यालयों का आगमन आदि पर प्रकाश डाला!
दूसरे वक्ता प्रो भूप सिंह गौर ने शिक्षा नीति के इतिहास, एकेडमिक क्रेडिट बैंक, विभिन्न स्तरों पर प्रवेश तथा बाहर निकलने की स्वतंत्रता आदि प्रावधानों पर बल दिया! डॉ वंदना डांगी, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 ने उच्च शिक्षा में शोध तथा प्रकाशन से संबंधित प्रावधानों पर चचर्चा की! डॉ सुभाष ने राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 के समता तथा समावेशी प्रावधान, शिक्षण संस्थानों की सामुदायिक भागीदारी तथा शिक्षा में GDP के 6 प्रतिशत खर्च के महत्व पर प्रकाश डाला!
प्रो आर के शर्मा ने शिक्षा के साथ साथ छात्रों को जॉब के लिय तैयार करने पर बल दिया !
कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह आंतिल की अध्यक्षता में यह तीन दिवसीय कार्यशाला दिनांक 27/06/2022 को सफलता पूर्वक संपन्न हुई! कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों ने इस कार्यशला में भाग लिया तथा सभी वक्ताओं की प्रशंसा की!!

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading