ग्राम पंचायत लोहसिंघानी से चमनपुरा की अलग पंचायत के गठन के आदेश
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम जिले के सोहना ब्लॉक में अनुसूचित जाति के गांव चमनपुरा के समस्त ग्रामवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि समस्त ग्रामवासियों की उम्मीद रंग लाई है आज ग्राम पंचायत लोहसिंघानी से चमनपुरा की अलग पंचायत के गठन के आदेश जारी हो गए है। इस कार्य की शुरुआत गत दिसंबर 2019 में गाँव चमनपुरा के निवासी शिक्षक व समाजसेवी श्री कल्याण सिंह ‘भारत’ ने की थी। क्योंकि पिछले 15 -20 वर्षो से चमनपुरा गाँव का कोई भी व्यक्ति सरपंच नहीं बन पाया और समस्त गाँव अनुसूचित जाति का होने के बावजूद भी विकास कार्य उतने नहीं हुए थे , जितने होने चाहिए थे यही कारण था कि शिक्षक कल्याण सिंह भारत ने अपने गाँव के विकास करने के लिए मुख्य जरिया गाँव की अलग नई पंचायत के गठन को माना जिसके बाद पूरी मेहनत व लगन से समस्त चमनपुरा ग्रामवासियों को संगठित किया और इस कार्य को कागजात में विभाग व हरियाणा सरकार तक पहुंचाने में कामयाब हुआ। यही कारण है भारत देश की आजादी के लगभग 73 वर्ष पश्चात व हरियाणा गठन के पश्चात आज दिनांक 24 फरवरी 2021 को गुरुग्राम जिले का गाँव चमनपुरा लोहसिंघानी गाँव की ग्राम पंचायत से आजाद हो गया है। इसका श्रेय मुख्य रूप से कल्याण सिंह भारत डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर को देते जिनके कारण शिक्षा का अधिकार मिलने के बाद उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर गाँव समाज राष्ट्र देश के विकास के बारे अपना योगदान देना चाहता है। उनका कहना है कि गाँव का कागजात में कहीं कोई रिकार्ड नहीं था क्योंकि गाँव का कोई हदबस्त संख्या नहीं थी तो समस्या सामने आती थी। कई अधिकारी भी कहते की आपके गाँव का कोई रिकार्ड नहीं जिससे बेइज्जती महसूस होती थी। लेकिन अब हदबस्त संख्या 226 चमनपुरा को मिला है। शिक्षक कल्याण सिंह भारत का कहना है कि हम समस्त चमनपुरा ग्रामवासी लोहसिंघानी ग्राम पंचायत से अपनी नई चमनपुरा ग्राम पंचायत (हदबस्त संख्या 226) का गठन होने के ऑर्डर जारी करने पर माननीय श्री अमित झा अतिरिक्त मुख्य सचिव, पंचायत एवं विकास विभाग हरियाणा, माननीय श्री विजय वर्धन मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, माननीय विधायक श्री संजय सिंह, सोहना क्षेत्र, माननीय चौधरी दुष्यंत चौटाला उपमुख्य मंत्री व पंचायत एवं विकास मंत्री हरियाणा सरकार, माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं। समस्त ग्रामवासियों व माननीय लोहसिंघानी ग्राम के जनमानस व माननीय सरपंच अजय कुमार व माननीय समस्त पंचों श्रीमति मुकेश देवी, श्रीमति मोना, श्री रिंकू, श्री पवन कुमार शर्मा, श्री नरेंद्र शर्मा, श्रीमति ओमबती, श्री मनोज कुमार लोहसिंघानी ग्राम पंचायत, माननीय श्रीमति प्रीति चौहान जिला पार्षद वार्ड नम्बर1 सोहना, माननीय विधायक सोहना, ब्लॉक सोहना व जिला गुरुग्राम के समस्त अधिकारियों का बहुत – बहुत आभार जिनके ग्राऊंड स्तर पर सहयोग करने से सम्पूर्ण केस सकारात्मक रूप से सरकार तक पहुँचा। नई चमनपुरा ग्राम पंचायत का गठन के आदेश हरियाणा सरकार ने जारी किये। समस्त गाँव में अब सभी क्षेत्रों विकास के नये आयाम खुलेंगे। उनका कहना कि गाँव को चमन व अमन से आदर्श गाँव बनाने का प्रयास करेंगे। गाँव में खुशी का माहौल है।
Comments are closed.