शिवजी पार्क पर पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित
शिवजी पार्क पर पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित
हरे पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, अंकुरित दालों का करें प्रयोग
इसी मौके पर ही गोदभराई का भी कार्यक्रम किया गया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । आशा केंद्र के आंगनवाड़ी केंद्र शिवजी पार्क पर पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सितंबर का जो महीना होता है वह पोषण माह का होता है। इस पूरे महीने में आंगनवाड़ी के जो लाभार्थी , गर्भवती, दूध पिलाने वाली 6 माह से 6 साल तक के बच्चों की माताओं को उनके स्वास्थ्य, पोषण , शिक्षा के तहत सभी को पोषण के बारे में जागरूक किया जाता है।
शनिवार को शिवजी पार्क की वर्कर आशा यादव देवी के सेंटर पर गांधीनगर और शिवजी पार्क की वर्करों ने पोषण माह मनाया । मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 22 के पार्षद सुनीता यादव मौजूद रही और महिला बाल विकास विभाग की अर्बन की सुपरवाइजर सुषमा देवी उपस्थित रही। सभी वर्कर हेल्पर और सुपरवाइजर द्वारा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस माह में हरे पत्तेदार सब्जियां , मौसमी फल, अंकुरित दालें का प्रयोग जो घर में आसानी से उपलब्ध हो जाए , उनके सेवन करने के बारे में बताया । इसी मौके पर गोदभराई का भी कार्यक्रम किया गया । इसमें 6 माह से 1 साल तक के बच्चों का जो बच्चे को ऊपरी आहार देनो के बारे में भी बताया और अन्न प्रससन भी करवाया गया। रेसिपीशपी भी प्रोग्राम किया गया, इसमें आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर दोनों ने शानदार तरीके से किया । सरस्वती, आशा, सरिता, शकुंतला, लाजवंती, संगीता, मुकेश, भारती, किरण, मीना, बिंदु, सरोज, सुनीता, लता, उषा व अन्य आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर मौजूद रही।
Comments are closed.