Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

Manoj Tiwari का एक्ट्रेस Kangana Ranaut पर बयान

837

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक्टिंग के अलावा अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कंगना रनौत को ऐसी नसीहत दे दी कि उनके बयान की चर्चा हर तरफ हो रही है.।


भोजपुरी एक्टर-संिगर और बीजेपी लीडर मनोज तिवारी राजनीति ही नहीं बल्कि फिल्म कलाकारों पर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा लगातार बने रहते है ऐेसे मे ं. मनोज अपने दिल की बातों को बेझझिक कहने में शायद ही कभी कतराते हैं, यही वजह है कि उनके कंट्रोर्सयिल स्टेटमेंट्स लाइमलाइट में रहते हैं. थोड़ी मर्यादा का पालन करना चाहएि, अपनी बात कहो पर अनादर से किसी का नाम लेना हमारे देश की संस्कृति नहीं है. देश में बड़े बड़े पदों पर बैठे किसी भी व्यक्तिका विरोध भी करें तो भी भाषा मर्यादति रखें. कंगना भाषा में कभी कभी मर्यादा खो देती हैं


मनोज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर एक विवादति बयान दिया है.
मनोज तिवारी ने यूट्यूबर समदीश भाटयिा संग इंटरव्यू में राजनीति से लेकर फिल्मों तक की बातें कीं. इसी बीच उन्होंने कंगना को लेकर बड़ी बात कह दी. सवाल उठता है कि मनोज तिवारी को कंगना रनौत कैसी लगती हैं.। मनोज कहते हैं- उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. अपने विचार को इतना भी विस्फोटक मत रखो कि किसी को सीधे तौर पर चोट पहुंचे. एक आर्टस्टि का भी अपना एक धर्म होता है।


सुशांत सिंह राजपूत के समय वे जितनी बातें करती थीं, वो समझ में आता था कंगना रनौत पिछले काफी समय से विवादों में हैं. राजनीतिक हो चाहे बॉलीवुड स्टार्स पर एक्ट्रेस की राय, विवादों को दावत दे ही देती है. उनके इन्हीं वविादास्पद बयानों के चलते कुछ समय पहले उन्हें माइक्रोब्लॅगंिग साइट ट्वटिर से भी हटा दिया गया था. अब मनोज तिवारी ने उनकी भाषा पर उंगली उठाई है. देखना होगा कंगना का इस पर क्या रिएक्शन आता है.

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को मौत हो गई थी। वह अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। ऐक्टर की मौत के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर धावा बोल दिया था। सुशांत केस में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का भी नाम सामने आ रहा था। हालांकि आदित्य ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उनका इस केस से कोई संबंध नहीं है और कुछ लोग फिजूल में उनके परिवार पर कीचड़ उछाल रहे हैं। इसके बाद कंगना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और आदित्य ठाकरे से 7 सवाल पूछे थे।

मनोज तिवारी ने अनुराग कश्यप से की बातचीत बंद
मनोज तिवारी से इस इंटरव्यू में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर अनुराग कश्यप को क्या दिक्कत है। मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने अनुराग कश्यप को फोन भी किया था और पूछा था कि क्या हुआ। लेकिन वह नहीं बदले। मैं समझ नहीं पाया कि आखिर उन्हें सरकार के साथ क्या दिक्कत है। अनुराग ने पब्लिकली यह जाहिर किया कि हां उन्हें सरकार से दिक्कत है। बाद में मैंने उनसे बातचीत बंद कर दी। लेकिन अभी वह ठीक हैं और कुछ ऐसी बात नहीं कर रहे हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading