Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में कोई चुनौति नहीं  : राव इंद्रजीत 

3

गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में कोई चुनौति नहीं  : राव इंद्रजीत 

मतदाताओं ने चुनाव में भाजपा के पक्ष में एकतरफा मन बना लिया

गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री मोदी को चाहती

मोदी की गारंटी वाला संकल्प पत्र हर वर् को ध्यान में रखकर बनाया

आजादी की 100वीं वर्षगांठ तक भारत विकसित राष्ट्र होगा

भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत  ने सेक्टर-15 में खोला चुनाव कार्यालय

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम, 17 अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जाति-पाति का नारा तो विपक्ष की सरकारों में चलता था। अब तो सबका साथ, सबका विकास और प्रयास का नारा चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में उनके लिए कोई चुनौति नहीं है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री मोदी को चाहती है और मोदी की गारंटियों पर विश्वास करती है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जनता विकास चाहती है, इसलिए मतदाताओं ने चुनाव में भाजपा के पक्ष में एकतरफा मन बना लिया है। लोकसभा चुनाव में माहौल भाजपा के पक्ष में है।

भाजपा का लक्ष्य हर वर्ग का विकास 

उन्होंने कहा कि किसान, कमेरा वर्ग सभी के सभी भाजपा के साथ खड़े हैं। श्री राव ने ये बातें बुधवार को सेक्टर-15 में लोकसभा चुनाव कार्यालय खोलने के बाद प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का लक्ष्य हर वर्ग का विकास करना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में हर क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है। भाजपा के संकल्प पत्र पर बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी वाला संकल्प पत्र देश के हर वर्ग और हर व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी आदि चारों वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने का वादा किया है। श्री राव ने कहा कि देश जब आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा तब तक भारत विकसित राष्ट्र होगा।  

5 वर्ष में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था होगा भारत

एक सवाल के जवाब में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। कोरोना के समय बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी तब भी भारत साढ़े छह फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। देश और प्रदेश में सड़कों, हाइवे, रेलवे नेटवर्क मजबूत हो रहा है। लोगों को आसानी से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दस सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंची है और अगले पांच सालों में भारत दुनिया की सबसे बड़ी तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश होगा।

यह गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, जिला अध्यक्ष कमल यादव, क्लस्टर इंचार्ज मनीष मित्तल, नूंह जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, नूंह प्रभारी समय सिंह भाटी, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, जिला मीडिया प्रमुख गजेंद्र गुप्ता, जिला सह मीडिया प्रमुख पवन यादव, हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता और समर्थक इस मौके पर मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading