Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

 ट्रायल में 150 महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने दिखाया दमखम

3

 ट्रायल में 150 महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने दिखाया दमखम

हीरो सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल

राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता में होगा

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम 17 अप्रैल । हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आगामी होने वाली हीरो सीनियर राष्ट्रीय  फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू  की अध्यक्षता में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फुटबॉल खेल के  ट्रायल का आयोजन दिनांक 16 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम तक चयन प्रक्रिया जारी रही ।  ट्रायल में पुरे हरियाणा से लगभग  150 महिला फुटबॉल  खिलाडियों ने भाग लिया व् अपना दम  ख़म दिखाया।   हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने गुरूग्राम महानगर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  का भी  सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू   ने जानकारी दी के आगामी हीरो  राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता कोलकाता पश्चिम बंगाल  में दिनांक 1 मई से 15 मई तक हरियाणा की टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी  । सिलेक्शन कमेटी के  सभी पदाधिकारियो ने बहुत महतावपूर्ण भूमिका निभाई । इस ट्रायल में लगभाग 50 खिलाड़ियों का चयन करके दिनांक 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इनका कैंप मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में लगाया जाएगा  ।  ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़यों को  मिनरल वाटर, बेहतरीन रिफ्रेशमेंट भी दी गयी।  सभी खिलाडियों के द्वारा ट्रायल की सभी व्यवस्था की प्रसंशा की।  ट्रायल के दोरान  ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से सुनील भारद्वाज, महेंद्रगढ़ से मंदीप सिंह, गुरुग्राम सिमरनजीत सिंह व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसके अतिरिकत आज दिनांक 17 अप्रैल को  20 आयु वर्ग में पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि नारायणपुर छत्तीसगढ़ में होनी है की ट्रायल भी ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गुरुग्राम में आयोजित किये गए । इस ट्रायल में हरियाणा के 20 जिलों से लगभाग 250 पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया । अंडर 20 पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों का कैम्प 18 से 30 अप्रैल तक  ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स गुरुग्राम में लगाया जाएगा।  पुरुष अंडर 20 फुटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2 से 8 मई तक छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित होगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading