द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में नब्बे छात्राओं को मिलेगी प्लेसमेंट
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में नब्बे छात्राओं को मिलेगी प्लेसमेंट
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम के ख्याति प्राप्त महाविद्यालय द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में आज नब्बे छात्राओं को नैसकॉम एवं आई बी एम कंपनी द्वारा “जावा” व सॉफ्ट स्किल में सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।चार महीने की ई ट्रेनिंग द्वारा इन छात्राओं को कॉरपोरेट सेक्टर के अपेक्षित स्तर तक पहुंचने में कामयाबी मिली।सर्टिफिकेशन के बाद छात्राओं का उत्साह चरम पर था।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विरेंद्र अंतिल ने की।उन्होंने मंच से बोलते हुए छात्राओं को न केवल बधाई दी बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।उन्होने कॉलेज के साढ़े सात हजार में से कम से कम 7 हजार विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलाने की बात जोर देकर कही।इस दौरान वे कई बार भावुक होते हुए भी दिखाई दिए।उद्यमिता विकास के क्षेत्रीय निर्देशक परमजीत सिंह ने छात्राओं को कौशल विकास,स्टैंड अप इंडिया,स्टार्ट अप,डिजिटल एवं स्किल इंडिया आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की।कॉलेज डेवलपमेंट एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर राजकुमार शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक नारी के पास धनार्जन का अभाव होगा तब तक सशक्तिकरण की बात बेमानी है।वे यहीं नही रुके।उन्होंने छात्राओं को अभिप्रेरित करने के लिए सशक्त काव्य पंक्तियां पेश कर भाव विह्वल कर दिया। ई ट्रेन इंडिया की प्रशिक्षिका आशी की तारीफ करते हुए नैसकॉम की पदाधिकारी नताशा ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं से मिलकर वे मंत्रमुग्ध हो गई।इस दौरान कॉलेज अनुशासन एवं मीडिया अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़ , डॉ ज्योति,रवि राठी,अन्नू,मंजू,ऋतु, अमित गुप्ता,राजेश आदि कई प्रोफेसर मौजूद रहे।
Comments are closed.