एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल में किया पौधारोपण
एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल में किया पौधारोपण
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में एनसीसी दिवस मनाया
स्वच्छ वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन करते हुए एनसीसी दिवस मनाया गया। यह आयोजन पाँच हरियाणा बटालियन गुरुग्राम के कमांडिंग आफिसर कर्नल अजय अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया।
अभीक्षक श्रीमती रीना यादव की मौजूदगी में इस आयोजन के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए व वृक्षा रोपण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक करवाने हेतु करवाया गया। स्वच्छ वातावरण मानव जाति को बीमारियों से दूर रखने में सक्षमहोता है। एनसीसी के कैडेट्स ने बड़े उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया और साथ ही समाज में स्वच्छ वातावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि लोहान ने एनसीसी कैडेट्स केइस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इन एनसीसी कैडेट्स की तरह ही समाज के लोगों को भी समाज में स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करनी चाहिए। उन्होंने कैडेट्स को भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Attachments area
Comments are closed.