Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मानसून का समय और सावन का महीना एक दूसरे के पर्याय

33

मानसून का समय और सावन का महीना एक दूसरे के पर्याय

आम जनमानस औषधीय पौधा रोपण को प्रदान करें प्राथमिकता

सावन में पौधारोपण करने से भगवान शिव भी होते हैं प्रसन्न

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
मानसून का समय पौधारोपण के लिए सबसे अधिक अनुकूल होता है। मानसून और सावन का महीना एक दूसरे के पर्याय भी हैं । सावन के महीने में ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न पवित्र नदियों से गंगाजल लाकर भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है । मानसून का दौर आरंभ होते ही बरसात भी होने लगती है और इसी समय ही धार्मिक महत्व का सावन महीना भी आता है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के साथ-साथ भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए आम जनमानस को औषधीय पौधे और इस प्रकार के पौधे लगाने को प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए, जिनका भगवान शिव के पूजन में भी धार्मिक महत्व बताया गया है। यह बात वेस्ट अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटौदी के निदेशक तथा जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव ने विशाल मेगा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस परिसर में पौधा रोपण करते हुए कही ।

इसी मौके पर डॉ यादव के द्वारा विशाल मेगा मार्ट सहित आसपास के वेयरहाउस में कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पौधारोपण के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे भेंट किए गए । सावन महीना का धार्मिक महत्व देखते हुए इसी मौके पर विशाल मेगा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड वेयर हाउस परिसर में बने मंदिर में भगवान शिव शंकर का अभिषेक करते हुए पूजन भी किया गया । भगवान शिव का अभिषेक और पूजन करने के समय विंटेक डिपार्टमेंट के जय भगवान, विकास, नान ट्रेडिंग के मोहन और दिनेश, राहुल , अजीत, सोनू , विश्वजीत,  सतीश सहित अनेक श्रद्धालु कर्मचारी मौजूद रहे। पौधारोपण सहित भगवान शिव का अभिषेक अनुष्ठान किया जाने के मौके पर पंडित श्री हरिप्रसाद के मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न किया गया ।

इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद सुपरवाइजर दलेल सिंह, रमेश चंद्र, कमलजीत, इंद्रमोहन , अशोक कुमार,  अश्वनी चौहान, जय राम, मंगल व अन्य ने आयोजन के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र यादव का यहां परिसर में पहुंचने पर पारंपरिक अभिनंदन किया । इसी मौके पर सभी कर्मचारी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रसाद भी विशेष रूप से बनाकर वितरण किया गया । इस मौके पर विशाल मेगा मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के मौजूद विभिन्न अधिकारियों के द्वारा भी आह्वान किया गया कि स्वच्छ पर्यावरण और हम सभी के स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए। क्योंकि प्राणवायु ऑक्सीजन प्राकृतिक रूप से केवल और केवल पेड़ पौधों सहित हरियाली से ही प्राप्त होती है । प्राकृतिक रूप से उपलब्ध प्रत्येक ऐसी वस्तु जो जीवन के लिए आवश्यक है , वह निश्चित रूप से सभी जीवो के लिए अनमोल ही होती है। हमारा लक्ष्य केवल पौधे लगाना ही नहीं , लगाए गए पौधे की देखभाल कर उसको हरा भरा विशाल वृक्ष बनाना भी लक्ष्य होना चाहिए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading