व्हाट्सएप का कमाल, अनजान लोगों के लिए बदल देगा पहचान
व्हाट्सएप का कमाल, अनजान लोगों के लिए बदल देगा पहचान
प्रधान संपादक योगेश
WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी प्राइवेसी को मैंटेंन करके पाएंगे. दरअसल, इस अपकमिंग फीचर का नाम Alternate Profile है, जिसे आप किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर कर सकेंगे. Alternate Profile फीचर की मदद से WhatsApp यूजर्स एक्स्ट्रा प्रोफाइल तैयार कर सकेंगे. दरअसल, Wabetainfo ने लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. Wabetainfo ने इस फीचर का नाम Alternate profile बताया है . इसकी मदद से यूजर्स एक एक्स्ट्रा प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं और उसे अनजान लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे. WhatsApp पर अल्टरनेट प्रोफाइल बनाना बड़ा ही आसान काम होगा. Wabetainfo ने इस फीचर के बारे में डिटेल्स शेयर करने के लिए, एक स्क्रीनशॉट्स किया है. इसमें Alternate profile का ऑप्शन दिया है, उसके आगे एडिट का भी बटन है.
Comments are closed.