खरबूजा महल
Loading...
खरबूजा महल (बुरहानपुर)
Loading...
- खरबूजा गुम्बद बुरहानपुर में स्थित बिलकिस बेगम के मकबरे को कहा जाता है
- बिलकिस बेगम मुगल बादशाह शाहजहाँ और मुमताज महल के दूसरे पुत्र शाह शुजा की पत्नी थी
- बुरहानपुर में इतवारा गेट के आगे आजाद नगर के पास बेगम शाह शुजा का छोटा सा किंतु बेहद खूबसूरत मकबरा बना हुआ है
- चार दिवारी के अंदर निर्मित यह मकबरा एक चबूतरे पर बना हुआ है
- यह चबूतरा कमल की पंखुड़ियों के आकार का बना हुआ है, जिसके ऊपर एक अन्य चबूतरे पर यह मकबरा है
- पंखुड़ियों के किनारे पर ही पानी के निकास के लिए नाली बनी हुई है
- ये मकबरा ईंट, चूने और पत्थर के उपयोग से बना हुआ है
- इसका गुंबद कई भागों में विभक्त है और फांको का आकार लिए हुए हैं, जिसमें वह खरबूजे जैसा नजर आता है यही वजह है कि इस इमारत को खरबूजा गुम्बद कहा जाता है
Related Posts
Loading...
Comments are closed.