MDSU की RET-2022 आज: 4400 कैंडीडेट ने किया आवेदन, 1670 शामिल होंगे
MDSU की RET-2022 आज: 4400 कैंडीडेट ने किया आवेदन, 1670 शामिल होंगे
दो सेन्टर बनाए, एडमिट कार्ड अपलोड
अजमेर
महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर की ओर से आज 24 अप्रैल काे रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (RET) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए किस सेंटर पर किन किन सब्जेक्ट की परीक्षा हाेगी, इसकी लिस्ट जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी के रिसर्च विभाग ने दो सेंन्टर बनाए है। साथ ही टेस्ट से संबंधित गाइड लाइन भी जारी कर दी है।
एमडीएसयू के रिसर्च डायरेक्टर प्रो.सुब्रतो दत्ता ने बताया कि रेट के लिए दाे सेंटर बनाए गए हैं। पहला सेंटर एमडीएसयू परिसर है और दूसरा सेंटर डीएवी कॉलेज काे बनाया गया है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। टेस्ट का समय दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के समय से एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य हाेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडीडेट के प्रवेश पत्र एमडीएसयू की वेबसाइट www.mdsu.ac.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि चार साल बात हाे रही रेट में 4400 कैंडीडेट ने आवेदन किया है। इनमें से 1670 कैंडीडेट काे टेस्ट देना हाेगा। शेष नेट सहित अन्य पात्रता परीक्षा पहले ही पास हैं। ऐसे में इन काे रेट देने की जरूरत नहीं है।
Comments are closed.