लायनेस जिला DHC-1 ओजस्वीनी ने आर्टेमिस हॉस्पिटल के साथ मिलकर के एक कैंसर हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम: लायनेस जिला DHC-1 ओजस्वीनी ने आर्टेमिस हॉस्पिटल के साथ मिलकर के एक कैंसर हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन DLF फेज 2 में किया गया
इस कैंप के आयोजन मैं जिला दिल्ली गुड़गांव नोएडा फरीदाबाद पानीपत कैथल चंडीगढ़ सोलन शिमला के लायनेस क्लब में अपना योगदान दिया कुल 15 क्लब में उसने अपना योगदान दिया और इस कैंप को सुचारू रूप से चलाने में अपनी अपनी भागीदारी निभाई जिला सोलन से लायनेस सोनिया जायसवाल, लायनेस रेनू अग्रवाल, लायनेस मधु अग्रवाल, लायनेस किरण गुलाटी, लायनेस ममता अग्रवाल, लायनेस मंजू सिंघल, लायनेस सविता कोहली, लाइनस ममता अग्रवाल जोकि ऑल इंडिया हेल्थ प्रमोटर है डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट रेनू अग्रवाल भी इस मौके पर उपस्थित रहे
लायनेस क्लब सुकृमा की अध्यक्ष नीरा भार्गव ने बताया कि 1997 से उन्होंने अपनाय क्लब स्टार्ट किया था और वह एम्स के साथ मिलकर के डाइटिशियन के रूप में कार्य कर रही हैं
इस कैंप के अंदर आर्टेमिस हॉस्पिटल की तरफ से कैंसर के डिटेक्ट करने के लिए मैमोग्राफी भी फ्री की गई थी जिसमें की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मैमोग्राफी टेस्ट कराया इस मौके पर कैंप के मुख्य अतिथि विपिन यादव ने बताया कि यदि इस कैंप के अंदर किसी भी महिला को कैंसर के सिम्टम्स मिलते हैं और उनका इलाज करने में वह असमर्थ होंगे तो उनका इलाज फ्री हमारी तरफ से किया जाएगा लायनेस क्लब की तरफ से भी सहायता की जाएगी इस मौके पर बोलते हुए नीरा भार्गव ने बताया कि नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर इसे हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है, इस तरह के कैम्प पर हर हर साल आयोजित करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे इसी के साथ वह गरीब बच्चों को पढ़ाने में भी मदद करते हैं
Comments are closed.