सीनियर टीचर के लिए लास्ट डेट 4 दिन बढ़ाई: 9760 पदों पर भर्ती, अब 14 मई तक कर सकेंगे आवेदन
सीनियर टीचर के लिए लास्ट डेट 4 दिन बढ़ाई: 9760 पदों पर भर्ती, अब 14 मई तक कर सकेंगे आवेदन🏅👇
अजमेर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई माध्यमिक शिक्षा विभाग के 9760 वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 4 दिन बढ़ा दी है। अब केंडीडेट 14 मई तक आवेदन कर सकेंगे। एग्जाम का सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। यह भर्ती अलग-अलग विषयों में होगी। 18 से 40 साल के युवक (एक जनवरी 2023 तक) इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे। कैंडीडेट का सिलेक्शन एग्जाम के माध्यम से होगा।
सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे। एग्जाम सेंटर व डेट के बारे में बाद में अवगत कराया जाएगा। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि विभिन्न कारणों के चलते आवेदन नही कर पाए कैंडीडेट को राहत देने के लिए आयोग ने यह निर्णय किया। यह अप्लाई प्रोसेस 11 अप्रैल से शुरू किया गया था। पूर्व में आवेदन की अंतिम डेट 10 मई 2022 निर्धारित की गई थी।
Comments are closed.